R Ashwin'S Bad Condition In The Second Test Match, Such Condition Happened After 4 Years

R Ashwin : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी  से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,भारतीय टीम (Team India) ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार दोहरा शतक से पहली पारी में 396 रन बनाए और फिर जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 253 रन पर ऑलआउट कर दिया। इन सबके बीच भारतीय दिग्गज आर अश्विन (R Ashwin) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बारें में उन्होंने भी नहीं सोचा होगा।

R Ashwin की हुई बुरी हालत

R Ashwin
R Ashwin

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 396 रन बनाकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 253 रन पर ही निपटा दिया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम ने घुटने टेक दिए,भारतीय गेंदबाज ने इस  पारी में कुल 6 विकेट हासिल किए।

जबकि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को 3 विकेट तथा अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला। इस दौरान भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) को कोई सफलता नहीं मिली। जिसकी उम्मीद न तो खुद आर अश्विन ने की होगी और न ही उनके फैंस ने किया था।

यह भी पढ़ें : VIDEO: बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार का पंजाब में हुआ शानदार स्वागत, फैंस के साथ जमकर किया भांगड़ा, जीता सब का दिल 

4 सालों बाद हुई आर अश्विन की ऐसी हालत

R Ashwin
R Ashwin

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज हरफनमौला आर अश्विन (R Ashwin) को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में की पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला। 4 सालों बाद ऐसा हुआ जब भारतीय हरफनमौला को भारतीय सरजमीं पर खेले जा रहे टेस्ट मैच की पूरी पारी के दौरान कोई विकेट नहीं मिला।

इससे पहले नवंबर 2019 में यह घटना हुई थी,जिसमें भारत में खेले जा रहे टेस्ट मैच की एक पूरी पारी में इन्हे कोई विकेट नहीं मिला था। भारतीय दिग्गज आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट से महज 4 विकेट दूर है,इस स्थिति में फैंस यह उम्मीद कर रहे है की इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वह 4 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ भारत की लाज बचाने वाले यशस्वी पर बरसे गौतम गंभीर, जायसवाल के खिलाफ जमकर उगला जहर

"