Rachin Ravindra Hit A Magnificent Century Against South Africa In The First Test

Rachin Ravindra: दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना है। फिलहाल दोनों ही टीमें पहला टेस्ट खेलने उतरी है। इस मैच की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने महज 39 रनों के भीतर अपने दो बल्लेबाजों को गंवा दिया। हालांकि इसके बाद युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अपना शतक ठोक दिया। उनकी इस पारी की जमकर प्रशंसा हो रही है।

Rachin Ravindra ने टेस्ट में दिखाया अपना जलवा

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

पिछले साल में भारत में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक युवा खिलाड़ी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया। ये और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के 24 वर्षीय ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) थे। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था। उनके टैलेंट को देखते हुए आईपीएल 2024 के लिए सीएसके ने करोड़ी की कीमत चुकाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसी बीच रचिन ने छोटे फॉर्मैट के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेरा है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 211 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: श्रेयस अय्यर में आई बिजली सी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर तेजी से लपका ऐसा कैच, अंग्रेजी बल्लेबाज के भी उड़े होश

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड

Kane Williamson
Kane Williamson

बे ओवल के माउंट मौनगानुई में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत हुई। सिक्का उछला और अफ्रीका के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले मेजबान टीम को बैटिंग का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को पहला झटका महज 2 रन के स्कोर पर लगा। डेवन कॉनवे 1 रन बनाकर चलते बने। वहीं उनके बाद टॉम लाथम भी 20 रनों का ही योगदान दे सके। रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ तीसरे विकेट के लिए 219 रनों की शानदार साझेदारी की। विलियमसन 112 रन बनाकर रचिन का साथ दे रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 258 रन बना लिए थे।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"