Rachin Ravindra : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 9 नवंबर को श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड (SL vs NZ) के बीच खेले गए मैच में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। अब बहुत बड़ा चमत्कार ही न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर सकता है। इसी बीच श्रीलंका से मैच खत्म होने के बाद भारतीय मूल के न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) बेंगलुरू स्थित अपने दादा-दादी के घर गए,जहां पर उनकी दादी ने उनकी नजर उतरी। रचिन रविंद्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Rachin Ravindra की दादी ने उतारी नजर

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने बल्लेबाजी प्रतिभा से सबको चकित कर देने वाले रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) बेंगलुरू स्थित अपने दादा-दादी के घर पँहुचे। आपको जानकारी के लिए बता दें श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच बेंगलुरू में मुकाबला हुआ। मैच समाप्त होने के बाद न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र अपने दादा-दादी से मिलने पँहुचे,जिसके बाद इनकी दादी रचिन रविंद्र की नजर उतरती हुई नजर आई। दादी को ऐसा करते देख रचिन भी मुसकुराते हुए दिख रहे है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैंस के बीच खूब पसंद भी किया जा रहा है।
देखें वीडियो,
Newzeland cricket player Rachin Ravindra at his grandparents home in Bengaluru. pic.twitter.com/bcGoVGHeRQ
— MTN KUMAR ಮಂಡ್ಯ… (@pourvanikumar) November 10, 2023
शानदार फॉर्म में है रचिन रविंद्र
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का बल्ला खूब चल रहा है। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की खूब ढुलाई की है। इस समय रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 70.62 की औसत 565 रन बनाए है।
इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी निकली है। 123 रन नाबाद रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का इस वर्ल्ड कप में सबसे बेस्ट स्कोर है। वहीं रचिन रविंद्र ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी अपने नाम किए है। वर्ल्ड कप 2023 में इनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूरे क्रिकेट जगत में इनकी खूब तारीफ की जा रही है।