Rachin Ravindra Will Play For Rcb In Ipl 2024 Hinted By Tweeting Amid World Cup 2023

Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी और धाकड़ ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन शतक जड़ने के अलावा कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। बीते दिन इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले गेंद से दो बहुमूल्य विकेट चटकाने के बाद बल्ले से भी 42 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल होने वाले आईपीएल 17 की नीलामी में उनपर पैसों की बारिश होगी। हालांकि इसी बीच उन्होंने आरसीबी के लिए खेलने की चाहत जताई है।

आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं Rachin Ravindra

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) क्रिकेट जगत के उन कम खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही अपने टैलेंट का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया। वह विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में पहले स्थान पर मौजूद हैं। बता दें कि उन्होंने अब तक 565 रन बनाए हैं जिसमें तीन बेहतरीन शतकीय पारी शामिल है। इस साल के अंत में आईपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी की नजरें उनके ऊपर जरूर होंगी। हालांकि मूल रूप से बैंगलोर के रहने वाले रचिन (Rachin Ravindra) स्वयं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना चाहतें हैं। दरअसल बीते दिन उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वह बैंगलोर में और क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘तेज गेंदबाजों में वह आत्मविश्वास ..’ वसीम अकरम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ, बताया सफलता का राज

भारत के खिलाफ Rachin Ravindra पर होंगी निगाहें

न्यूजीलैंड ने बीते दिन विश्व कप 2023 में श्रीलंका को पांच विकेट से करारी शिकस्त दे दी। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 171 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में कीवी टीम ने महज 23.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ उन्होंने अंतिम-4 में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। सेमीफाइनल में उनका सामना टीम इंडिया के साथ होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के ऊपर सबकी नजरें होंगी कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। बता दें कि यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

सौरव गांगुली ने कर दिया कंफर्म, बताया ऋषभ पंत IPL 2024 खेलेंगे या नहीं

"