Rahmanullah Gurbaz Scored 119 Runs In Just So Many Balls, Video Went Viral

Rahmanullah Gurbaz: वर्ल्ड कप 2023 से पहले इसमें हिस्सा ले रही सभी टीमों को वार्म मैच के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका मिला। इसी क्रम में मंगलवार को श्रीलंका और अगानिस्तान के बीच गुवाहाटी में अभ्यास मैच खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को अफगान टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया।

अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी और रहमत शाह समेत कई खिलाड़ी इस जीत के हीरो रहे। खासतौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने अपनी बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों को काफी परेशान किया है। इसी बीच उनकी बल्लेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Rahmanullah Gurbaz ने खेली तूफानी पारी

Rahmanullah Gurbaz
Rahmanullah Gurbaz

रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने श्रीलंका के खिलाफ चौकों छक्कों की बरसात करते हुए शानदार पारी खेली। उनकी पारी का एक क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रहमानुल्लाह मैदान के हर दिशा में शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान उनकी बल्लेबाजी पर ख़ुशी से झूमते नजर आ रहे हैं।

हालांकि, आपको बता दें कि यह वीडियो एडिटेड है और बॉलीवुड का कोई कलाकार इस मैच को देखने नहीं पंहुचा था, लेकिन रहमानुल्लाह के सभी शॉट ओरिजिनल हैं और विक्की कौशल और सारा अली खान के रिएक्शन अफगानी फैंस की भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’

Rahmanullah Gurbaz की बल्लेबाजी से सहमे गेंदबाज

Rahmanullah Gurbaz And Rahmat Shah
Rahmanullah Gurbaz And Rahmat Shah

अफगानिस्तान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने श्रीलंका से मिले 257 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इब्राहिम जादरान (7) के रूप में पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने रहमत शाह (93) के साथ बढ़िया साझेदारी की। हालांकि, टीम का स्कोर 231 तक पहुंचने के बाद दोनों बल्लेबाज रिटायर आउट हो गए।

21 साल के रहमानुल्लाह गुरबाज ने 92 गेंदों पर 119 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 9 छक्के छक्के निकले। अपनी इस तूफानी पारी से उन्होंने वर्ल्ड कप से ठीक पहले अन्य टीमों के लिए चेतावनी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही कोहली के साथ ये दिग्गज करेगा संन्यास का ऐलान, BCCI के पोस्ट से मची सनसनी!