Rahul Dravid Announced, Rishabh Pant Will Play T20 World Cup

Rishabh Pant: इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार को भूलकर फैंस के लिए इस आगामी मेगा इवेंट को जीतने के लिए अपनी कमर कस चुकी है। नीली जर्सी वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ 3 – 0 से जीती।

हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी लगभग 5 महीने शेष हैं और भारत को अब कोई अन्य द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला नहीं खेलनी है। ऐसे में टीम का चुनाव करना चयनकर्ताओं के लिए काफी सिर दर्द भरा रहेगा। इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  को लेकर भी एक बड़ा अपडेट दिया है।

टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे Rishabh Pant!

Rishabh Pant
Rishabh Pant

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। उन्होंने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की सराहना की और आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कई बड़े खुलासे किए। साथ ही द्रविड़ ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी का इशारा किया।

श्रृंखला खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के पास मौजूद विकेटकीपरों के विकल्पों पर बातचीत करते हुए कहा, “हमारे पास कई विकल्प हैं। संजू, किशन और ऋषभ सभी हैं। देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा।”

यह भी पढ़ें: 18 चौके- 5 छक्के.., विराट कोहली के दोस्त ने अंग्रेजों का बनाया कोरमा, उन्हीं के खिलाफ बैजबॉल अंदाज में ठोका तूफानी शतक

आईपीएल के आधार पर चुनी जाएगी टीम

Rishabh Pant
Rishabh Pant

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले ही राहुल द्रविड़ ने बता दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में अपनी जगह बरक़रार रखने के लिए आगामी आईपीएल 2023 में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा।

वहीं, दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में चोटिल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी अब पूर्ण फिटनेस हासिल करने के बेहद करीब हैं। हाल ही में उन्हें बैंगलुरु में टीम इंडिया के साथ नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए भी देखा गया था। ऐसे में संभावना है कि अगर ऋषभ आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में भी जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के परिवार में पसरा दुखों का मातम, बेटी सारा के लिए पुलिस में दर्ज हुई FIR, शुभमन का भी बढ़ा पारा

"