Rahul-Dravid-May-Join-This-Team-As-A-Mentor-For-Ipl-2024-Know-All-Details-Here

Rahul Dravid: टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया है और अब वह इस पद पर बने रहना नहीं चाहते हैं. राहुल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में वापसी पर विचार कर रहे हैं, जहां वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxam) हेड कोच का पद संभाल रहे हैं। लेकिन आगामी आईपीएल सीजन में राहुल द्रविड़ किसी एक आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर बीसीसीआई (BCCI) उन्हें कोई नया पद नहीं देता है तो वह आईपीएल में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए मेंटरशिप करते नजर आ सकते हैं.

Rahul Dravid करेंगे इस टीम की मेंटरशिप

Rahul Dravid

खबर है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अगले आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) से जुड़ सकते हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जाने के बाद राहुल बतौर मेंटर टीम से जुड़ सकते हैं. आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने इस साल लखनऊ टीम की मेंटरशिप छोड़ दी है और आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी अपने पूर्व खिलाड़ी द्रविड़ को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। लेकिन लखनऊ का प्रस्ताव काफी बड़ा है.

अच्छे मेंटर हैं Rahul Dravid

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साल 2021 में टीम इंडिया (Team India) के कोच बने थे। लेकिन द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही। पहले टी20 सेमीफाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस दौरान उन्होंने टीम का काफी अच्छे से मार्गदर्शन किया. उन्होंने अपना सारा क्रिकेट एक्सपीरियंस झोक दिया था.

यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

IPL 2024 में बनेगा इतिहास, इस एक ऑलराउंडर के लिए पानी की तरह पैसा बहाएगी फ्रेंचाइजियां, हर कीमत पर टीम में करना चाहेगी शामिल

"