Rahul Dravid Rejected Bcci'S Offer Of Crores
Rahul Dravid

Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया। अब उनके स्थान पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इसी बीच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपनी दरियादिली का उदाहरण पेश करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने बीसीसीआई से मिल रहे करोड़ों रुपयों के ऑफर को ठुकराकर बता दिया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट का जेंटलमैन कहा जाता है।

Rahul Dravid ने जीता दिल

Rahul Dravid
Rahul Dravid

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने वाली टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रूपये की इनामी धनराशि की घोषणा की। इसमें से मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को 5 करोड़ रुपये मिलने थे। वहीं, टीम के अन्य कोचों को 2.5 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया गया। मगर राहुल ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए निर्णय लिया कि वे भी अन्य कोचों की ही तरह 2.5 करोड़ रुपये ही लेंगे। उन्होंने अपने इस फैसले से बता दिया है कि अपने लिए अपने साथियों का सम्मान पैसों से भी अधिक है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से राहुल द्रविड़ की छुट्टी करवाकर खुद हेड कोच बने गौतम गंभीर, बोले – ‘140 करोड़ लोगों के सपनों…’

पहले भी जीत चुके हैं दिल

Rahul Dravid
Rahul Dravid

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने काम से फैंस का दिल जीता हो। पहले भी वे ऐसे कई कारनामे कर चुके हैं। 2018 में भारत ने राहुल द्रविड़ के मार्ग दर्शन में ही अंडर-19 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। उस समय भी बीसीसीआई से द्रविड़ को 50 लाख रुपये इनाम में देने का ऐलान किया था। वहीं, सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को 20-20 लाख रुपये मिलने वाले थे। मगर द्रविड़ ने इस भेदभाव का विरोध किया, जिसके बाद बीसीसीआई को अपनी वितरण राशि बदलनी पड़ी और द्रविड़ सहित सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये दिए गए।

ऐसा रहा Rahul Dravid का कार्यकाल

Rahul Dravid
Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने नवंबर 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला था। उनके मार्गदर्शन में भारत ने 4 आईसीसी टूर्नामेंट खेले, जिनमें टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित एंड कंपनी सेमीफाइनल तक पहुंची। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 – 23 में भी भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची। वहीं, घरेलु सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी नीली जर्सी वाली टीम फाइनल तक पहुंची। इसके बाद आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने ख़िताब भी अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ को अपने खेमे में शामिल करने के लिए KKR ने खोली तिजोरी, गौतम गंभीर से ज्यादा दी दोगुनी फिस! 

"