Rahul-Dravid'S-Nephew-Scored-400-Runs-Against-Mumbai-Team-In-Domestic-Cricket

Rahul Dravid: टीम इंडिया इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। मगर इंटरनेशनल क्रिकेट के इतर भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट भी जोरों शोरों से जारी है। रणजी ट्रॉफी 2024 में युवा से लेकर अनुभवी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रहे हैं।

वहीं, हाल ही में अंडर-19 कूच बेहर ट्रॉफी 2023-2024 (UNDER-19 COOCH BEHER TROPHY 2023-2024) का फाइनल मुकाबला मुंबई और कर्नाटक के बीच खेला गया। यह खिताबी मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के भतीजे ने अपने शानदार प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है।

Rahul Dravid के भतीजे से जड़ा चौहरा शतक

Rahul Dravid
Rahul Dravid

शुक्रवार को कर्नाटक और मुंबई के बीच खेले गए कूच बेहर ट्रॉफी 2023-2024 के फाइनल मुकाबले में कर्नाटक तरफ से युवा बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने 404 रनों की नाबाद पारी खेल कर मुंबई के खेमे में खलबली मचा दी। प्रखर ने अपने पारी के दौरान 638 गेंदों का सामना किया और 46 एवं 3 छक्के जड़े।

आपको बता दें कि, कर्नाटक टीम में राहुल द्रविड़ का बेटे समित द्रविड़ भी खेल रहे थे। समित द्रविड़ और प्रखर चतुर्वेदी एक दूसरे के अच्छे दोस्त है, जिसके चलते राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी इस खिलाड़ी को अपने भतीजे की तरह ही मानते हैं और अब उनके भतीजे ने सभी को अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: नन्हें फैन की आँखों में आंसू, तो किसी ने पीटा माथा, 0 पर रोहित शर्मा को फिर आउट होता देख आपा खो बैठे

कुछ ऐसा रहा मुकाबले का हाल

Prakhar Chaturvedi
Prakhar Chaturvedi

खिताबी मुकाबले में कर्नाटक ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। मुंबई की पहली पारी 113.5 ओवर में 380 रन बनाने में सफल रही। उनकी तरफ से आयुष म्हात्रे ने 145 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा आयुष वर्तक 73 रन बनाने में सफल रहे। वहीं, कर्नाटक के लिए हार्दिक राज ने 4 विकेट झटके। वहीं, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ को भी 2 सफलताएं मिली।

मुंबई की पहली पारी के जवाब में कर्नाटक ने पहली पारी में 890 रन का पहाड़ जैसा विशाल स्कोर बना दिया। प्रखर चतुर्वेदी ने 404 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि इसके अलावा हर्षिल धर्माणी ने 179 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं, मुंबई की तरफ से प्रेम देवकर 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने नवीन उल हक को दिखाई उसकी औकात, सामने की तरफ चौका ठोककर दिलाई हारिस राउफ की याद, VIDEO हुआ वायरल

"