Rahul Dravid : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। विश्व कप 2023 के बीच में ही वीनू मांकड़ यूथ ट्रॉफी भी खेली जा रही है। इस ट्रॉफी में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे कर्नाटक की टीम से खेल रहे है,उनके बेटे ने इस ट्रॉफी में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आगे हम राहुल द्रविड़ के बेटे के पारी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
Rahul Dravid के बेटे ने बल्ले से किया धमाका

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच खेले जा रहे विनोद मांकड़ ट्रॉफी में मुंबई और कर्नाटक के बीच खेले गए मैच में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने 95 गेंदों में 87 रन की पारी खेली है, इस दौरान उनके बैट से 10 चौके निकले है। समित द्रविड़ के इस पारी के बाद क्रिकेट जगत में उनकी खूब प्रशंसा की जा रही है।
यह भी पढ़े,,अर्जुन तेंदुलकर ने बल्ले से सैयद मुश्ताक में मचाया कोहराम, 242 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, तो चटकाए 2 विकेट
मुंबई ने जीता मैच

मुंबई और कर्नाटक (Mum vs Kar) के बीच खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 345 रन बनाए है। इस दौरान मुंबई की ओर से नूतन ने सर्वाधिक 62 गेंदों में 107 रन की मदद से बनाए। कर्नाटक की ओर से सबसे ज्यादा विकेट राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) को मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम 47.2 ओवर में 299 रन पर ऑल आउट हो गई। कर्नाटक की ओर से सबसे ज्यादा रन भी राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने 87 रन बनाए है। मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मुशीर खान को मिले। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ के ऑल राउंड प्रदर्शन के बाद भी कर्नाटक की टीम मैच जीत नहीं पाई लेकिन समित द्रविड़ ने सबका दिल जीत लिया।