Rahul Dravid: दुनिया में क्रिकेट की सबसे ज्यादा लोकप्रियता किसी देश में सबसे अधिक है तो वो भारत में है। यहां इस खेल को धर्म व खिलाड़ियों को भगवान के रूप में पूजा तक जाता है। इस देश का बच्चा-बच्चा बड़ा होकर क्रिकेटर बनने के ख्वाब देखता है। यही वजह है कि टीम इंडिया (Team India) में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कभी कमी नहीं होती। ऐसे ही एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने महज 17 साल की उम्र में कर्नाटक की अंडर-19 की टीम में जगह बनाई है। ये और कोई नहीं बल्कि भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) हैं।
पिता के नक्शेकदम पर चला Rahul Dravid का बेटा
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) वर्तमान में भारतीय क्रिकेट के मुख्य कोच की भूमिका में हैं। उनके ऊपर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी होगी। देखना है उनके मार्गदर्शन में भारत कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब रहता है। हालांकि इससे इतर द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे ने कमाल कर दिखाया। दरअसल उनके 17 साल के सुपुत्र समित द्रविड़ को वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक के अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि यह टूर्नामेंट अगले महीने 12 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘विराट-रोहित भी उसके आगे कुछ नहीं..’ गौतम गंभीर का जागा पाकिस्तान प्रेम, बाबर आजम की तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे
दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक हैं राहुल द्रविड़
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की अगर बात होगी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम उसमें जरूर आएगा। पूर्व भारतीय दिग्गज ने अपनी टीम को कई मुकाबले जिताए। इसके अलावा उनके नाम अनेकों रिकॉर्ड दर्ज हैं। द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया की तरफ से 166 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 13,288 रन दर्ज हैं जिसमें उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10,889 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल है। उन्हें क्रिकेट जगत में “द वॉल” के नाम से जाता है।