Rained Fours And Sixes In Mlc Finch'S Team Crushed Knight Riders By 21 Runs Read Full Scorecard Live Report

MLC: अमेरीका में चल रहे मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में बीते दिन मैच नंबर-8 सैन फांसिस्को यूनिकॉर्न और लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के बीच खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मैच में सैन फांसिस्को ने 21 रनों से लॉस एंजिल्स की टीम को हरा दिया। बता दें कि पहले खेलकर सैन फांसिस्को की टीम ने अपने पूरे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लॉस एंजिल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।

सैन फांसिस्को ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

Mlc

मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में कल सैन फांसिस्को यूनिकॉर्न और लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीता था सैन फांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फांसिस्को की टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (78) और फिन एलेन (20) ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 88 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने भी 18 गेंदों पर 37 रन ठोके। इन पारियों के दम पर सैन फांसिस्को की टीम ने अपने पूरे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह खाने को तैयार हैं ये 3 गेंदबाज, वर्ल्ड कप में देने की चल रही है प्लानिंग

लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स को मिली एक और हार

Mlc

सैन फांसिस्को यूनिकॉर्न द्वारा मिले 213 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स को उनके ओपनर्स ने ठीक-ठाक शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। उनकी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन जेसन रॉय (45) ने बनाए। हालांकि बीच के ओवरों में एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। इसका परिणाम ये हुआ कि लॉस एंजिल्स की टीम को मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में एक और शिकस्त का सामना करना पड़ा। बता दें कि सैन फांसिस्को की टीम ने 21 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया।

 

शोएब अख्तर के 161.3 kmph का रिकॉर्ड तोड़ेगा ये भारतीय गेंदबाज, 165kmph की स्पीड से बॉल कराने की क्षमता

"