Rajat Patidar Of England Lions Played An Inning Of 151 Runs.

Rajat Patidar: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच बहुप्रतीक्षित 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। हालांकि, इससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इस अनाधिकारिक सीरीज (Unofficial Test Series) का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है, जहां धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम की डूबती नैय्या को बचाया है। उन्होंने मुश्किल समय मोर्चा संभालकर इंडिया ए (India A) को शर्मनाक हार से बचा लिया।

Rajat Patidar ने कठिन परीस्थितियों में जड़ा शतक

Rajat Patidar
Rajat Patidar

भारत को अपनी पहली पारी का पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया था। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने क्रीज पर कदम रखा और एक छोर से शानदार शॉट्स खेले। मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और विकेट लगातार गिरते रहे। एक समय पर इंडिया ए का स्कोर 95/7 था।

हालांकि, रजत ने हार नहीं मानी और 158 गेंदों में 19 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 151 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को शर्मनाक हार से बचा लिया। इंडिया ए ने पहली पारी में 227 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: 18 चौके- 5 छक्के.., विराट कोहली के दोस्त ने अंग्रेजों का बनाया कोरमा, उन्हीं के खिलाफ बैजबॉल अंदाज में ठोका तूफानी शतक

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Rajat Patidar
Rajat Patidar

इस मुकाबले में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मगर उनका यह फैसला सटीक नहीं बैठा और इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी में 553 रन बना दिए। उन्होंने 2 विकेट शेष रहते अपनी इनिंग डिक्लेर कर दी। इसके जवाब में इंडिया ए ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 227 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को पहली इनिंग के आधार पर 326 रन की बढ़त मिली।

इसके बाद मेहमानों ने अपनी दूसरी पारी 163/6 के स्कोर पर घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 490 का विशाल लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन चायकाल तक इंडिया ए ने 10 रन के अंदर ही अपने 2 विकेट गवां दिए हैं। उन्हें मैच जीतने के लिए 480 रन और बनाने हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के परिवार में पसरा दुखों का मातम, बेटी सारा के लिए पुलिस में दर्ज हुई FIR, शुभमन का भी बढ़ा पारा

"