ICC World Cup 2023: अगले डेढ़-दो महीने तक क्रिकेट का रोमांच कई गुना बढ़ने वाला है। दरअसल 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) का आयोजन किया जाएगा। भारत इसकी मेजबानी करने जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले कमेंटेटर के पैनल में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज रजा (Ramiz Raja) का भी नाम है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए वह भारत पहुंच चुके हैं। हालांकि इसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।
रमीज रजा के भारत पहुंचने पर हो रही है आलोचना
आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के आगाज में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। तमाम टीमें इसके लिए भारत आ पहुंची। सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान के हिंदुस्तान आने पर हई। दरअसल हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया। जाहिर है उनके भारत आने पर काफी समय तक संशय रहा था। इसको लेकर रमीज रजा (Ramiz Raja) ने कहा था कि भारत अगर एशिया कप खेलने नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी भारत नहीं आएगा। हालांकि अब जब वह कमेंट्री करने के लिए भारत आए तो उनकी काफी आलोचना हो रही है और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुआ था विवाद
बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) के बीच पिछले कुछ महीनों तक जमकर खिंचातनी हुई। दरअसल इस साल का एशिया कप पाकिस्तान में आयोजित होना था। मगर भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। इसपर भड़के पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज रजा (Ramiz Raja) ने कहा था कि पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा। हालांकि बाद में एशिया कप हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला गया था। वहीं अब पाकिस्तान ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अपनी टीम को विश्व कप खेलने भारत भेजा।