Kohli: क्रिकेट की दुनिया में जब भी कोहली (Kohli) का नाम आता है, तो लोगों के जहन में तुरंत विराट कोहली की छवि उभरती है। लेकिन इस बार रणजी ट्रॉफी की सुर्खियां बटोरने वाले है एक और कोहली। मिज़ोरम के लिए खेलते हुए इस कोहली ने नाबाद 307 रन की दमदार पारी खेलकर रिकॉर्ड कायम किया और क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है। आइए जानते हैं, यह कोहली कौन है…..
Kohli ने खेल डाली 307 रन की पारी

दरअसल, हम जिस कोहली (Kohli) की बात कर रहे है, वह विराट कोहली नहीं बल्कि तरुवर कोहली है। जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2019 सीजन में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 307 रन की नाबाद पारी खेल डाली थी। हालांकि तरुवर कोहली को अब तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके दमदार प्रदर्शन ने उन्हें काफी सुर्खियां दिलाई और क्रिकेट प्रेमियों के बीच उनकी पहचान मजबूत की।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिल गया अश्विन का रिप्लेसमेंट, 6 फुट 2 इंच के गेंदबाज ने सिर्फ 5 मैच में चटकाए 24 विकेट
गेंदबाजों पर बरपाया कहर
रणजी ट्रॉफी 2019 सीजन में मिजोरम और अरुणाचल के बीच खेले गए इस मैच में तरुवर कोहली (Kohli) ने गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया। मिजोरम की ओर से खेलते हुए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तरुवर कोहली ने 408 गेंदों का सामना करते हुए 307 रन की नाबाद पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में 26 चौके जड़ें। कोहली की इस विस्फोटक पारी के दम पर मिजोरम ने विशाल स्कोर खड़ा किया और मैच में अपनी पकड़ मजबूती की।
कुछ ऐसा ही क्रिकेट करियर
तरुवर कोहली (Kohli) के क्रिकेट करियर की बात करें, तो घरेलू स्तर पर उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। हालांकि भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका उन्हें अब तक नहीं मिला है। उन्होंने अब तक 55 प्रथम श्रेणी मैच खेले है, जिसकी 97 पारियों में उन्होंने 53.80 की औसत से 4573 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 18 अर्धशतक निकले है। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 72 मैचों की 60 पारियों में 39.85 की औसत से 1913 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।
टी20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में भी लगातार स्थिर प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने 57 मैचों की 54 पारियों में 24.58 की औसत से 1057 रन बनाए है। उन्होंने गेंदबाजी में भी महत्वपूर्व योगदान दिया है। फर्स्ट- क्लास क्रिकेट में उनके नाम 74 विकेट, लिस्ट ए में 41 और टी20 में 18 विकेट दर्ज है।
