Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को महत्वपूर्व जीत दिलाई है। घरेलू क्रिकेट में भी उनका वही धमाकेदार रूप देखने को मिला है, रणजी ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने 42 चौके और 9 छक्कों की मदद से 308 रन की तिहरी शतकीय पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आइए जानते है पंत की इस विस्फोटक पारी के बारे में विस्तार से…..
Rishabh Pant ने खेली 308 रन की विस्फोटक पारी

दरअसल हम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2016 सीजन के दौरान महाराष्ट्र के खिलाफ खेली थी। ग्रुप बी के इस मुकाबले में पंत ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए शानदार तिहरा शतक जड़ दिया था। महाराष्ट्र के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने 308 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली थी।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. चौकों-छक्कों से गूंजा मैदान, शुभमन गिल ने रणजी में ठोके 268 रन
चौके- छक्कों की लगाई झड़ी
महाराष्ट्र के खिलाफ इस मैच में जब ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, तब दिल्ली 135 रन पर तीन विकेट खोकर दबाव में थी। ऐसे हालात में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और 326 गेंदों का सामना करते हुए 308 रन की शानदार तिहरी शतकीय पारी खेल डाली। अपनी इस तूफानी पारी में पंत ने चौकों- छक्कों की बरसात कर दी। उनकी इस पारी में 42 चौके और 9 छक्के शामिल थे, जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94.47 का रहा।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच वानखेड़े में खेले गए इस रणजी मुकाबले में महाराष्ट्र ने पहली पारी में स्वप्निल गुगाले के 351 रन और अंकित बावने की नाबाद 258 रन की शानदार पारियों की मदद से 652/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के तिहरे शतक के दम पर 590 रन बनाए। दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने बिना विकेट गंवाए 58 रन जोड़े और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि मैच में कई बड़ी पारियां देखने को मिलीं, लेकिन गुगाले को उनकी 351 रन की मैराथन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. गेंदबाजों पर टूटा ऑस्ट्रेलियाई तूफान, जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने खेली 29 गेंदों पर शतकीय पारी
