मैन ऑफ द मैच बनने के बाद राशिद खान ने इन‌ 2 बल्लेबाजों के विकेट को बताया टर्निंग प्वाइंट, हार्दिक की कर डाली तारीफ

टी-20 क्रिकेट का महाकुंभ शुक्रवार (31 मार्च 2023) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए सबसे पहले मैच में धोनी की टीम चैन्नई को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। मगर, एक वक्त ऐसा भी मैच में आया था जब सीएसके ने मैच पर पकड़ बना ली थी। लेकिन, अफ़गान प्लेयर राशिद खान (Rashid Khan) ने एकदम से बाजी ही पलट दी। राशिद खान ने कल गुजरात को हारा हुआ मैच भी जीता दिया, उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

हार्दिक का मुझ पर विश्वास

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद राशिद खान ने इन‌ 2 बल्लेबाजों के विकेट को बताया टर्निंग प्वाइंट, हार्दिक की कर डाली तारीफ

खिताब मिलने के बाद राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मैन ऑफ द मैच को पाकर बहुत खुशी हुई। बाकी प्रतियोगिता के लिए मुझे यह बहुत ऊर्जा देगा। मैं तीनों फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करता हूं और अभ्यास सत्र में यह सब देता हूं। बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने की योजना थोड़ी कठिन है, लेकिन विचार इसे चुस्त रखने का था।

उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने दिमाग में जानता था कि यदि मैं इसे सरल रखता हूं और दो विकेट हासिल करता हूं, तो हम खेल में वापस आ जाएंगे। मुझे पता था कि यदि मैंने इसे सरल रखा तो हमको परिणाम मिलेंगे। बल्लेबाजी में सुधार को लेकर राशिद (Rashid Khan) ने कहा कि यह सब उस वक्त के लिए धन्यवाद है जो हम नेट्स में बिताते हैं, और कोचिंग स्टाफ और कप्तान हार्दिक द्वारा मुझ पर दिया गया विश्वास है। मैं बहुत बल्लेबाजी कर रहा हूं और परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

मैच में गुजरात को मिली 5 विकेट से जीत

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद राशिद खान ने इन‌ 2 बल्लेबाजों के विकेट को बताया टर्निंग प्वाइंट, हार्दिक की कर डाली तारीफ

आपको बताते चलें कि गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी उतनी भी अच्छी नहीं रही, चैन्नई ने गुजरात के सामने 179 रनों का टारगेट रख दिया। वहीं इस मैच में धोनी द्वारा लगाए गए छक्के ने सबका दिल जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने संभलकर शुरुआत की, लेकिन बाद में विकेट गिरते गए। वहीं एक छोर पर शुभमन गिल डटे रहे। गिल ने इस पारी में 36 गेंदों में 63 रन ठोके। जिसके कारण मैच लास्ट में रोमांचक हो गया। फिर गुजरात के लिए खेलने आए राशिद खान (Rashid Khan) ने कमाल ही कर दिया। उन्होंने 3 गेंद में 10 रन बनाकर गुजरात की जीत सुनिश्चित कर दी। लिहाजा गुजरात ने सीजन का पहला मैच 5 विकेट अपने नाम कर लिया।

 

इसे भी पढ़ें:-

“हम जीत तो गए लेकिन…”, CSK के खिलाफ जीत के बाद भी खुश नहीं हुए हार्दिक, सरेआम BCCI को इस वजह से लगाई लताड़

शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद राशिद खान को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

"