Ratan-Tata-Had-To-Clarify-On-The-Claim-Of-Giving-Rs-10-Crore-To-Rashid-Khan

Ratan Tata: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पटखनी देकर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बड़ा उलटफेर किया था। इसके बाद एक खबर तेजी से वायरल होनी लगी कि भारत के बड़े उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चैयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) को 10 करोड़ रूपए देने वाले हैं। यह खबर जंगल में आग कि तरह तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद खुद रतन टाटा को इस मामले में अपनी सफाई पेश करनी पड़ी है। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

क्या राशिद खान को 10 करोड़ रूपए देंगे Ratan Tata?

Ratan Tata
Ratan Tata

पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद एक खबर सामने आई, जिसमें कहा गया कि मैच जीतने के बाद राशिद खान ने भारतीय ध्वज लहराया था और ऐसा करने के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उनके ऊपर 55 लाख का भारी जुर्माना ठोक दिया है। इसके बाद रतन टाटा (Ratan Tata) ने राशिद खान को 10 करोड़ रुपय का इनाम देने का वादा किया था।

हालांकि, इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। मगर अब रतन टाटा (Ratan Tata) ने इस मामले पर सफाई देते हुए बता दिया है कि यह खबर भ्रामक है और पूरी तरह फेक है। आइये आपको बताते हैं कि रतन टाटा ने इस मामले पर क्या कहा है?

यह भी पढ़ें:  VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न

Ratan Tata ने दी फेक न्यूज़ पर सफाई

Ratan Tata
Ratan Tata

85 साल के रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म ‘X’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उनका क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है। साथ ही श्रीमान टाटा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी खिलाड़ी को इनाम देने की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा,

“मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट फैकल्टी को किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना या इनाम देने के संबंध में कोई सुझाव नहीं दिया है। मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। कृपया इस तरह के वाट्सएप पर फॉरवर्ड किए जाने वाले संदेशों और वीडियो पर तब तक विश्वास न करें, जब तक कि वे मेरे आधिकारिक अकॉउंटस से पोस्ट न किए गए हों।”

यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा

"