आईपीएल के 16वे सीजन में 43वा मुकाबला आरसीबी और लखनऊ के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ की वापसी हुई है। इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत दी। विराट कोहली (Virat Kohli) ने संभलकर खेलते हुए शुरुआती ओवर में आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि जब विराट कोहली उसके बाद रन गति बढ़ाने का प्रयास करने लगे तब रवि बिश्नोई ने उन्हें अपने जाल में ऐसा फंसाया कि विराट खुद आउट होने के बाद बेहद निराश नजर आए। बहुत कम मौके पर यह देखा जाता है कि विराट फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ स्टंप होते हैं लेकिन रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी से उन्हें अपने जाल में फंसा लिया।
विराट और फाफ ने दी आरसीबी को शानदार शुरुआत
लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डू प्लेसिस ने 50 रन से ऊपर की साझेदारी की। लखनऊ की इस मुश्किल पिच पर विराट कोहली ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए और ऐसा लग रहा था जैसे वह अपनी इस पारी को काफी दूर तक ले जाएंगे। एक तरफ विराट कोहली शानदार पारी खेल रहे थे वहीं दूसरी जगह पर फाफ डुप्लेसिस भी लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जैसे ही गेंदबाजी पर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)आए तब उन्होंने अपने फिरकी के जाल में विराट कोहली को फंसा लिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रवि बिश्नोई की फिरकी में फंसे विराट कोहली
लखनऊ और आरसीबी के बीच चल रहे मुकाबले में फिरकी गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। इसी बात का फायदा उठाया रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)ने जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर दो बड़े विकेट अपने नाम किए। इन दो बड़े विकेट में सबसे बड़ा विकेट विराट कोहली (Virat Kohli) का था जिसे उन्होंने नौवें ओवर में लिया था। अपने ओवर की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने विराट कोहली के बल्ले से दूर गेंद डाली जिस पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विराट कोहली स्टंप हो गए। रवि बिश्नोई की इस शानदार गेंद का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विराट कोहली को आउट किया।
रवि बिश्नोई ने शानदार गेंद पर कोहली को किया चलता देखे वीडियो
𝙏𝙞𝙢𝙚𝙡𝙮 𝙗𝙧𝙚𝙖𝙠𝙩𝙝𝙧𝙤𝙪𝙜𝙝 🔥
📹 how Ravi Bishnoi outfoxes Virat Kohli with a googly! 🥵#LSGvRCB #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2023 | @LucknowIPL pic.twitter.com/G3qNqGqoYz
— JioCinema (@JioCinema) May 1, 2023