ICC World Cup 2023: टीम इंडिया 8 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहला मैच उनका चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में ही हो रहा है, ऐसे में उनपर काफी दबाव रहने वाला है। पिछली बार 2011 में भारत में जब इसका आयोजन हुआ था, तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने ट्रॉफी अपने नाम किया था। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का पहले ही ऐलान हो चुका था, मगर अब इसमें कुछ हेरफेर होने जा रहा है!
भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप 2023 जीतने का अच्छा मौका
क्रिकेट फैंस के लिए जल्द खुशियों का त्योहार आने वाला है। हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के महाकुंभ यानि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इसके आगाज का साक्षी बनने वाला है। बता दें कि इस टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी मैदान पर 19 नवंबर को खेला जाएगा। दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, नीदरलैंड इस बार विश्व कप में शिरकत करेंगी। पिछली बार 2019 में इंग्लैंड ने विश्व कप खिताब जीता था। ऐसे में देखना है इस बार कौन सी टीम इसपर अपना कब्जा जमा पाएगी।
यह भी पढ़ें: करोड़ों में हैं केएल राहुल की नेटवर्थ, इन-इन तरीकों से कमाते हैं पैसे, लाइफ स्टाइल देखकर आपके उड़ जाएंगे होश
टीम इंडिया के विश्व कप स्क्वॉड में होने जा रहा है फेरबदल!
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के दावेदारों की अगर बात करें तो टीम इंडिया का नाम सबसे आगे है। तमाम क्रिकेट विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि भारत को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा और वह वर्ल्ड कप जीतने की होड़ में सबसे आगे है। बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था।
रिजर्व खिलाड़ियों की अगर बात करें तो इसमें रवि बिश्नोई व शिवम दुबे का नाम सबसे आगे है। बिश्नोई कुलदीप यादव की जगह वह दुबे हार्दिक पांड्या के लिए रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। जाहिर है कि यह टूर्नामेंट काफी लंबा चलेगा व खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना भी काफी अधिक होगी। हालांकि अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
WATCH: धोनी को लेकर आई बड़ी अपडेट, क्रिकेट छोड़ फिल्मों में करेंगे काम! ऋतिक रौशन अवतार हुआ वायरल