“किसी उपकप्तान की जरूरत नहीं है” केएल राहुल को लेकर भड़के Ravi Shastri, इस युवा खिलाड़ी को बताया भारतीय टीम का भविष्य ∼
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक 2-0 से बढ़त बना रखी है। अब दोनों टीमों के बीच आने वाली 1 मार्च से एमपी के इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी एंट्री करने पर है। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का एक बयान सामने आया है।
रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
बीते दिनों ही बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने विनिंग टीम को ही आगे बरकरार रखा है, लेकिन बोर्ड ने उपकप्तान के नाम का ऐलान तक नहीं किया था। यह एक तरह से केएल राहुल से उनकी उपकप्तानी छीन ली गई है। अब उपकप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दिया है.
हालाँकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपकप्तान कौन होगा, इसका निर्णय खुद कप्तान रोहित शर्मा ही करेंगे। वहीं तीसरे टेस्ट से पहले रवि शास्त्री के निशाने पर केएल राहुल आ गए हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने इस दौरान कहा कि भारत को उपकप्तान की बिल्कुल भी जरूरत ही नहीं है। शास्त्री का कहना है कि घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का कोई भी उपकप्तान होना ही नहीं चाहिए।
शास्त्री ने राहुल पर कसा तंज
आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि उपकप्तानी को लेकर मैनेजमेंट तय करेगा। शास्त्री ने कहा कि मैनेंजमेट राहुल की फॉर्म जानते हैं और उनकी मानसिक स्थिति को भी वे जानते हैं। शास्त्री के अनुसार मैनेजमेंट जानता है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे बल्लेबाज को किस तरह से देखना है।
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि वैसे भारत को घरेलू सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त कभी भी नहीं करना चाहिए। कप्तान को मैदान पर सभी प्लेयर्स को एक ही ओर से देखना होगा। ऐसे में किसी को उपकप्तान बनाकर उसके लिए चीजें ओर अधिक मुश्किल ना बनाए। यदि उपकप्तान प्रदर्शन नहीं करता है तो कोई भी उसका स्थान ले सकता है। अब कम से कम यह टैग तो नहीं है। शास्त्री ने आगे यह भी कहा कि विदेशी दौरे की बात अलग होती है।
इसे भी पढ़ें:- पहले सेरेमनी में लगी आग, अब live मैच में कैमरे-कैबल सहित 10 लाख का सामान हुआ चोरी, तो पाकिस्तान की उड़ी खिल्ली