Ravi Shastri Gave A Big Statement On Shaheen Afridi

Ravi Shastri: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से फैंस को काफी उम्मीदें थी। उन्हें लगा था कि दोनों टीमों के बीच एक टक्कर का मैच देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में पटखनी दी।

पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने निराश किया और फिर हरी जर्सी वाली टीम के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों से जमकर पिटाई भी खाई। इस मैच में तथाकथित विश्व के सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की भारतीय बल्लेबाजों के सामने पोल खुल गई। साथ ही टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज को हक़ीक़त से रूबरू करवाया।

Ravi Shastri ने पाकिस्तानी गेंदबाज को दिखाया आईना

Ravi Shastri
Ravi Shastri

दरअसल, भारत – पाकिस्तान मैच के दौरान रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कमेंट्री कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को आड़े हाथों लिया। शास्त्री ने पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की आलोचना करते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शाहीन की तुलना महान पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम से नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि वे इतने अच्छे गेंदबाज नहीं हैं। शास्त्री ने कहा,

“लोग मुझे कहते हैं कि पाकिस्तान का गेंदबाजी अटैक जबरदस्त है। ये नकली बात है। जबरदस्त अटैक नहीं है। नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं। क्वालिटी स्पिन ऐसा है। शाहीन अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है। वह एक अच्छा गेंदबाज है। वह नई गेंद से विकेट ले सकता है। मगर उसे इतना ज्यादा चढ़ाने की जरूरत है। जब वो ठीक ठाक गेंदबाज है, तो उसे ठीक ठाक ही बोलना चाहिए। जो है उसे मानना चाहिए।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को‌ उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट 

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

Shaheen Afridi
Shaheen Afridi

भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम 191 रन बनाकर धराशायी हो गया। हालांकि, पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक को देखते हुए यह लक्ष्य भी भारत के लिए चुनौतीपूर्ण लग रहा था। मगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और अन्य पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेज गति से रन बनाए।

हिटमैन ने सिर्फ 63 गेंदों पर 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 86 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 52 रन नाबाद पारी खेली हुए भारत की जीत सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, वर्ल्ड कप 2023 में वॉटर बॉय बनकर रह गए ये मैच विनर 

"