Ravi Shastri ने की भविष्यवाणी, धोनी की Csk नहीं बल्कि इस टीम को बताया Ipl 2023 का विनर 
Ravi Shastri ने की भविष्यवाणी, धोनी की CSK नहीं बल्कि इस टीम को बताया IPL 2023 का विनर 

Ravi Shastri : इंडियन प्रीमियर लीग का चर्चा इस समय शोरो पर है । सभी टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही है अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए । कल खेले गए मुकाबले में गुजरात ने जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर अपना जगह बना लिया है । अब बता दे इसी बीच बीच आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी एवं कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल के विजेता का एलान कर दिया है । आप भी रवि शास्त्री के इस भविष्यवाणी को देख हैरान रह जाएंगे ।

Ravi Shastri ने बताया ये टीम जीतेगी आईपीएल सीजन 16

&Quot;मुझे विश्वास है कि...&Quot; रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, धोनी की Csk नहीं बल्कि इस टीम को बताया Ipl 2023 का विनर 

पूर्व भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री इस सीजन आईपीएल में कमेंट्री बॉक्स पर नजर आ रहे है । हाल ही में एक मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बातों बातों में उनसे पूछा गया कि इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी कौन सी टीम अपने नाम कर सकती है तो रवि शास्त्री ने इस सवाल का कुछ इस तरह से जबाव दिया ,

“मौजूदा फॉर्म और टीम मौजूदा स्थिति को प्वाइंट्स टेबल में देखते हुए मुझे विश्वास है कि गुजरात इस बार फिर से ट्रॉफी जीतेगा.. इस टीम में निरंतरता और लचीलापन दिखाई है.सात-आठ खिलाड़ी हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.. गुजरात की इस टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हाथ से हाथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं.”

इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है गुजरात

&Quot;मुझे विश्वास है कि...&Quot; रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, धोनी की Csk नहीं बल्कि इस टीम को बताया Ipl 2023 का विनर 

पूर्व कोच रवि शास्त्री के अनुसार ही इस समय की पॉइंट्स टेबल भी नजर आ रही है । कल खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पायदान बरकरार रखा है । बता दे इस समय पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस के अलावा लखनऊ सुपर जिएंट्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे , चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे और राजस्थान रॉयल्स चौथे पायदान पर मौजूद हैं। इसके अलावा प्लेऑफ में पहुंचने की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की उम्मीद भी अभी बरकरार है।

“मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता”, गुजरात के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद संजू सैमसन ने झाड़ा पल्ला, इन खिलाड़ियों को ठहरा दिया मुजरिम

पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का ये था कहना

&Quot;मुझे विश्वास है कि...&Quot; रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, धोनी की Csk नहीं बल्कि इस टीम को बताया Ipl 2023 का विनर 

जब रवि शास्त्री से कमेंट्री बॉक्स पर ये सवाल पूछा जा रहा था तब उस कमेंट्री बॉक्स पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी मौजूद थे । उनसे भी ये सवाल पूछा गया तब उन्होंने कुछ इस अंदाज में इसका जबाव दिया ,

“जहां तक मुझे लगता है, एक तो आपकी जीटी जौर रहेगी वह पे,  दूसरी जो टीम है, वह चेन्नई सुपर किंग्स जरूर रहेगी.. तीसरी टीम मुंबई इंडियंस, अभी वो बहुत पीछे है पर मेरी सोच है कि वो वह टॉप 4 में आएगी. आरसीबी इस बार मुझे लगता है पहले टॉप 4 में दिखाई देगी, RR मुझे लगता है टॉप 4 में रहेगी लेकिन मुझे लगता है कि कोई एक उससे आगे निकल जाएगा और वह शायद मुंबई होगी.”

यह भी पढ़ें: “आज तो सारा भाभी पागल ही हो जाएंगी” शुभमन गिल ने शर्टलेस फोटो पोस्ट कर लगाई आग, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने सारा के लिए मजे