Ravi-Shastri-Told-What-Will-Be-Indias-Playing-Eleven-In-The-World-Cup

Ravi Shastri: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 से पहले दोनों अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करने में काफी माथा पच्ची करनी होगी।

खासतौर पर मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच चुनाव करना बेहद मुश्किल होगा। दोनों धाकड़ बल्लेबाजों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न सीरीज में काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया। हालांकि, रोहित और मैनेजमेंट का कन्फूजन दूर करने के लिए रवि शास्त्री ने बेहतरीन सलाह दी है।

Ravi Shastri ने बताया किसे मिलना चाहिए मौका

सूर्या या अय्यर ? वर्ल्ड कप 2023 में चौथे नंबर के लिए कौन होगा रोहित शर्मा की पसंद, रवि शास्त्री ने बताया सच 
Ravi Shastri

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की बहस को खत्म करते हुए वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर अपनी राय दी है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा,

“मैं उसे (सूर्यकुमार यादव) बहुत करीब से देखूंगा, क्योंकि अगर आपका टॉप आर्डर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो आपके पास नंबर 6-7-8 के लिए खिलाड़ी हैं, आप इस समय श्रेयस अय्यर को खिलाएंगे? अगर सभी बल्लेबाज रन बना रहे हैं, तो वह आदमी (सूर्यकुमार यादव) बड़े गेम में एक्स फैक्टर बन जाता है, वह आपको गेम जिता सकता है।”

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’

‘हार्दिक और सूर्यकुमार की जोड़ी मचाएगी धमाल’

सूर्या या अय्यर ? वर्ल्ड कप 2023 में चौथे नंबर के लिए कौन होगा रोहित शर्मा की पसंद, रवि शास्त्री ने बताया सच 
Suryakumar Yadav

61 साल के रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। उन्होंने कहा, ”

“6-7-8 नंबर पर, हार्दिक के साथ वह (सूर्यकुमार यादव) सामने वाली टीमों का नुकसान कर सकते हैं, वे आखिरी 6-7 ओवरों में खेल को विपक्षी टीमों से दूर ले जा सकते हैं। ऐसे में आपको उस एक्स फैक्टर के बारे में सोचना होगा। अगर आपकी बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है, तो आप दूसरे विकल्पों के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं है।”

वर्ल्ड कप 2023 के चयनित भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव।

यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम

"