क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम से बाहर फेंकना चाहिए? रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Ravi Shastri:आईपीएल में इन दिनों भारत के कई युवा खिलाड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन युवा खिलाड़ियों के ऊपर हर किसी की नजर बनी हुई है। चाहे वह यशस्वी जायसवाल रहे हो या फिर रिंकू सिंह रहे हो इन सभी खिलाड़ियों ने खुद को हर मौके पर साबित किया है। उनको देखकर साफ पता चल रहा है कि यह खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं। युवाओं के इसी प्रदर्शन पर हाल ही में रवि शास्त्री ने ऐसी बात कही है जिससे सभी लोग सहमत नजर आ रहे है।

रवि शास्त्री ने युवा खिलाड़ियों के लिए कहीं यह खूबसूरत बात

क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम से बाहर फेंकना चाहिए? रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

2022 विश्व कप में मिली हार के बाद से ही यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम के सीमित ओवरों के लिए सही खिलाड़ी नहीं है। यही वजह है कि हार्दिक पांड्या को जहां सीमित ओवरों की कप्तानी सौंप दी गई है वहीं इस आईपीएल में भी नए खिलाड़ियों की खोज जारी है। आईपीएल के दौरान हाल ही में रवि शास्त्री ने कहा “विराट और रोहित वहीं हैं जहां सचिन, राहुल द्रविड़ और सौरव और लक्ष्मण थे। तो, आप जानते हैं कि आपके सामने एक खाका है। अगर विराट और रोहित खुद को टी20 से बाहर नहीं करते हैं तो यह फॉर्म पर निर्भर है, एक साल लंबा समय होता है। आप उस समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनेंगे, और फिर निश्चित रूप से अनुभव भी मायने रखेगा, फिटनेस मायने रखेगी,”।इस आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस बात से रवि शास्त्री बहुत खुश नजर आ रहे हैं। रवि शास्त्री (Ravi Shastri)ने इन युवा खिलाड़ियों के अलावा और रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी खास संदेश दिया है।

रवि शास्त्री ने विराट और रोहित को लेकर कही यह बात

क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम से बाहर फेंकना चाहिए? रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री हाल-फिलहाल आईपीएल के मुकाबलों में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच आईपीएल में उन्होंने कुछ ऐसी बात कही है जिससे सभी लोग प्रभावित हो गए हैं। रवि शास्त्री ने कहा “विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी सिद्ध हैं, आप जानते हैं कि वे क्या हैं। मैं अभी युवा खिलाड़ियों को रक्तरंजित करने की दिशा में जाऊंगा ताकि उन्हें अवसर और जोखिम मिले, जबकि आप एकदिवसीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के लिए विराट और रोहित की पसंद को तरोताजा रखें।” रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के इस बयान से साफ पता चल रहा है कि वह भी अब आने वाले समय में रोहित शर्मा और विराट की जगह पर युवा खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं जिसकी वजह से आने वाले विश्व कप में कई युवा खिलाड़ियों के चेहरे लोगों को देखने को मिल सकते हैं।