Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2023 में बुधवार को समाप्त हुए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 3 रन से हरा दिया था। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए थे और जवाब में उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 172 रनों पर रोक लिया था। इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन हाल ही में अब इस मुकाबले के बाद उनके ऊपर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है।
रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई के खिलाफ की थी शानदार गेंदबाजी
आईपीएल 2023 के 17वे मुकाबले में राजस्थान और चेन्नई के बीच में बहुत रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था लेकिन आखिरी ओवर में राजस्थान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। हालांकि इस मुकाबले में धीमे ओवर रेट के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था और अब संजू सैमसन के बाद रविचंद्रन अश्विन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी अपनी गलती मान कर इसको देने का ऐलान कर लिया है। आइए बताते हैं रविचंद्रन अश्विन से इस मुकाबले में ऐसी कौन सी गलती हुई जिसके कारण उनके ऊपर यह जुर्माना लगाया गया है।
रविचंद्रन अश्विन को अंपायर के बारे में ऐसा कहना पड़ गया भारी
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जो आईपीएल में राजस्थान की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उनके ऊपर हाल ही में मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में इस गेंदबाज ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च करके दो बड़े विकेट अपने नाम किए थे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था लेकिन मुकाबले के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस आईपीएल की अंपायरिंग को लेकर यह कहा था कि इस आईपीएल में उन्हें अंपायर के कुछ फैसले भी अजीब लगे हैं जिसकी वजह से वह बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं और उनके इसी व्यवहार की वजह से मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है और अश्विन ने अपनी यह गलती मान ली है।