Video: चेतेश्वर पुजारा ने की गेंदबाजी तो रविचंद्रन अश्विन ने लिखा क्या मैं जॉब छोड़ दूं, वीडियो वायरल

Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला गया जिसका रिजल्ट ड्रॉ में समाप्त हुआ । दोनो ही टीम ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया । बता दे इस मैच के आखिरी पलो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है जिसपर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) खूब हंसते हुए नजर आ रहे है ।

Cheteshwar Pujara को गेंदबाज़ी करते देख Ravichandran Ashwin को आई हंसी

Video: चेतेश्वर पुजारा ने की गेंदबाजी तो रविचंद्रन अश्विन ने लिखा क्या मैं जॉब छोड़ दूं, वीडियो वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सोमवार को चौथे टेस्ट मैच का आखिरी दिन का खेल खेला जा रहा जिसके दौरान भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ी को गेंदबाजी करने का मौका दिया जिसमें चेतेश्वर पुजारा भी शामिल थे ।दरअसल इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है जब चेतेश्वर पुजारा गेंदबाजी कर रहे थे तब रविचंद्रन अश्विन को बहुत ज्यादा हंसी आ गई थी । ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रही है ।

Ravichandran Ashwin ने किया ये ट्वीट

रविचंद्रन अश्विन ने मैच के तुरंत बाद जब वो अपने सोशल मीडिया हैंडल ओपन किया तब ही उन्होंने इस मुद्दे पर एक ट्वीट कर दिया । ये ट्वीट उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के गेंदबाजी करने के समय एक फोटो डालते हुए लिखा कि , ” मैं क्या करूं , जॉब छोड़ दूं ।” दर्शक अन्ना के इस ट्वीट को ढेर सारा प्यार दे रहे है और अब तक  65 हजार लोगो ने इस ट्वीट को लाइक कर चुके है वहीं हजारों में लोगो ने इसको रिट्वीट भी किया है।

2-1 से भारतीय टीम ने जीता सीरीज , अब निगाहे वनडे सीरीज पर

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चली टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया । इस सीरीज जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर गई । इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड से नवाजा गया । अब भारतीय टीम की निगाह ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे सीरीज पर होगी जो 17 मार्च से खेला जाना वाला है ।