Wtc फाइनल से रविचंद्रन अश्विन का पत्ता हुआ कट, अब कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में रविचंद्रन अश्विन की भागीदारी के बारे में अनिश्चितता जताई है, जबकि रवींद्र जडेजा के भारत के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद है। विटोरी ने उल्लेख किया कि WTC फाइनल के लिए टीम प्रबंधन ने भारत के संभावित गेंदबाजी आक्रमण के बारे में व्यापक चर्चा की होगी। उनका मानना है कि नंबर 6 की स्थिति में उनकी बल्लेबाजी कौशल और सफलता के कारण जडेजा के शामिल होने की संभावना है।

विटोरी ने दिया ये बयान

Wtc फाइनल से रविचंद्रन अश्विन का पत्ता हुआ कट, अब कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा कि हम इस बात पर बहस कर रहे हैं कि शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन में कौनसे खिलाड़ी को WTC फाइनल में जगह मिलने वाली है। वास्तव में टीम इंडिया के लिए दोनों ही विकल्प बेहतर हैं। विटोरी को लगता है कि अश्विन का इंग्लैंड में अच्छा रिकॉर्ड होने के बावजूद टीम संयोजन के कारण उन्हें अंतिम 11 में स्थान नहीं मिलने वाला।

विटोरी ने एक गेंदबाज के रूप में अश्विन के असाधारण कौशल को स्वीकार करते हुए कहा कि वह ज्यादातर टीमों में पहली पसंद के खिलाड़ी होंगे। हालांकि, उनका मानना ​​है कि टीम संयोजन अश्विन को प्लेइंग इलेवन के चयन से चूक सकता है। बता दें कि इंग्लैंड में अश्विन ने सात मैचों में 28.11 की औसत से कुल 18 विकेट लिए हैं, वहीं उन्होंने द ओवल में केवल एक टेस्ट खेला है।

अश्विन के बिना भारत की प्लेइंग 11

Wtc फाइनल से रविचंद्रन अश्विन का पत्ता हुआ कट, अब कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

गौरतलब है कि डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) के इस तरह के दावों के बाद यह चर्चा भी तेज हो गई है कि आखिर आर अश्विन के बिना भारत की प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है। तमाम विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार भी इस मुद्दे को लेकर रखे हैं। मगर यदि अश्विन टीम से बाहर हो जाते हैं तो उनकी कमी केवल वो खिलाड़ी ही पूरी कर सकता है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी में आर अश्विन के जैसे ही परिपक हो। जो किसी भी पिच पर बल्लेबाजों को दांतों चना चबाने की ताकत रखता हो।

अश्विन के बिना भारतीय टीम:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट।

 

इसे भी पढ़ें:-

WTC फाइनल में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को नहीं देंगे एक भी मौका 

स्मृति मंधाना का बड़ा भाई क्रिकेट में बुरी तरह हुआ फ्लॉप, बहन की कटवाई नाक