भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलने वाले विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, यह अपडेट उनके डोप टेस्ट को लेकर है। बताते हैं कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक कमाल के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं। जब भी भारत को उनकी और जरूरत पड़ती है तो वह विकेट भी ले सकते हैं और रन भी बना सकते हैं। लेकिन यह डोप टेस्टिंग वाली अपडेट थोड़ा सा चिंता का विषय है या यूं कहें कि उनके क्रिकेट करियर पर भी खतरा मंडरा सकता है। हालाँकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अभी तक इस मामले में कुछ भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और चुप्पी साढ़े हुए बैठे हैं।
सबसे ज्यादा बार हुआ डोप टेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी नाडा ने वर्ष 2023 के पहले 5 महीनों में किए गए डोप टेस्ट से जुड़ा अपना डाटा जारी कर दिया है। इसमें जिन प्लेयरों के सैंपल लिए गए उसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कुल 3 बार अपना डोप टेस्ट दे चुके हैं। साल 2023 के जनवरी महीने से लेकर मई महीने तक उन्होंने 3 बार अपने नमूने दिए हैं। वहीं वर्ष 2023 के शुरुआती 5 महीनों में करीब 55 क्रिकेट खिलाड़ियों का डोप टेस्ट किया गया था।
बताया जा रहा है कि पुरुष और महिला खिलाड़ियों को शामिल कर तकरीबन 58 सैंपल एकत्र किए गए। इस साल अब तक लिए गए डोप टेस्ट के सैंपल में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक भी सैंपल जुड़ा हुआ नहीं है। हालांकि वर्ष 2021 और 2022 में रोहित शर्मा का डोप टेस्ट करने के लिए कुल 3-3 बार सैंपल लिए गए थे। टी20 टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हार्दिक पांड्या का भी इस साल अप्रैल के महीने में केवल एक बार डोप टेस्ट किया गया है।
रविंद्र जडेजा के अलावा इन खिलाड़ियों का भी नाम शामिल

गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और हार्दिक पंड्या के अलावा जिन भारतीय खिलाड़ियों के नमूने एकत्र किए गए हैं, उसमें तमिलनाडु के टी नटराजन, सूर्यकुमार यादव, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल त्रिपाठी, ऋद्धिमान साहा, पीयूष चावला, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे और अंबाती रायडू का भी नाम शामिल हैं। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का वर्ष 2021 तथा 2022 में भी एक बार डोप टेस्ट नहीं हुआ।