IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच में एक विकेट लेते ही Ravindra Jadeja रच देंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर खास रिकॉर्ड किया अपने नाम ∼
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम 2-0 से बढ़त बना चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरा टेस्ट मैच अब 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। पहले दोनों टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा ने जीत में अहम भूमिका निभाई और दोनों ही मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया। रवींद्र जडेजा अब अगला मैच इंदौर में खेलने के लिए एकदम तैयार हैं। जडेजा के पास इस मैच में एक विशेष क्लब में शामिल होने का बेहतरीन अवसर भी है।
लेने वाले हैं 500 विकेट

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट लेने से बस अब एक कदम दूर हैं। जडेजा के नाम अभी 499 विकेट हैं। इसमें उनके नाम टेस्ट में 259, वनडे में 189 तथा टी20 में 51 विकेट हैं। इंदौर में होने वाले टेस्ट मैच में वह 1 विकेट लेने के साथ ही टीम इंडिया के लिए 500 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
उनसे पहले ऐसा कारनामा अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, आर अश्विन तथा अन्य 3 खिलाड़ियों ने किया है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं। वह अभी तक दोनों टेस्ट मुकाबलों को मिलाकर कुल 17 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही जडेजा भारत में टेस्ट मैचों में कुल 8 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं। वहीं जडेजा ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर ली है। सचिन तेंडुलकर भी भारत में टेस्ट मैच में कुल 8 बार मैन ऑफ द मैच रहे चुके हैं।
टीम के बन सकते हैं नए उपकप्तान

आपको बताते चलें कि खराब फॉर्म के कारण केएल राहुल को टीम से बाहर करने की बात चल रही है, वहीं अब उनको उपकप्तानी की जिम्मेदारी से भी मुक्त कर दिया है। जिसके बाद से टीम के नए उपकप्तान को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालाँकि, इस बीच कई दिग्गज क्रिकेटरों ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी इस पद को लेकर शेयर किया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के उपकप्तान बनने का लिए 2 ओर खिलाड़ी भी दावेदार हैं। इसमें आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा का भी नाम सामने आया है।
इसे भी पढ़े:- जसप्रीत बुमराह के बाद मुंबई इंडियंस को लगा एक और बड़ा झटका! रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे IPL 2023 के मैच