Syed Mushtaq Ali Trophy : टीम इंडिया इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में खेल रही है, जहां अब तक उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इसके साथ ही भारत में घरेलू क्रिकेट भी जारी है और आए दिन खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 में अपने बढ़िया प्रदर्शन से भारत की जीत में महत्वपूर्व भूमिका निभा रहे रविंद्र जडेजा के भाई धमेंद्रसिंह जडेजा (Dharmendrasinh Jadeja) सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को सौराष्ट्र ओर आंध्र प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया।
रविंद्र जडेजा के भाई ने दिखाया कमाल!

बुधवार को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के ग्रुप सी में आंध्रा ओर सौराष्ट्र के बीच मैच खेला गया, जिसमें धमेंद्रसिंह जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए सौराष्ट्र की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन खर्च करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।
हालांकि, आपको बता दें कि धमेंद्रसिंह जडेजा, रविंद्र जडेजा के भाई नहीं हैं। दोनों के पिता का नाम भी अनिरुद्धसिंह जडेजा है, जिससे फैंस दोनों को भारतीय खिलाड़ियों को भाई मान लेते हैं। मगर दोनों के पिता अलग-अलग हैं और दोनों के केवल नाम एक समान हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा होंगे बाहर, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी
ऐसा रहा आंध्रा बनाम सौराष्ट्र के बीच मैच का हाल

रांची में खेले गए इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। धमेंद्रसिंह जडेजा के बेहतरीन स्पेल की बदौलत सौराष्ट्र की टीम आंध्रा को 152/9 के स्कोर पर रोकने में सफल रही। 39 गेंदों में 62 रन बनाने वाले शेख रशीद आंध्रा के लिए टॉप रन स्कोरर रहे।
153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने 3 विकेट गंवाकर 17.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। हार्विक देसाई ने 81 (51) और तरंग गोहेल ने 45 (23) रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिक निभाई। आपको बता दें कि सौराष्ट्र की यह इसैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) की 6 मैचों में चौथी जीत है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर खुशी से फूले नहीं समाए इरफान पठान, राशिद खान के साथ जमकर किया डांस