IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस सीजन कई खिलाड़ियों पर दांव लगाया, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी टीम में शामिल हैं जिनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ये खिलाड़ी न तो बल्ले से प्रभाव छोड़ पाए और न ही गेंद से कमाल दिखा सके।
उनके लगातार खराब प्रदर्शन से टीम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस भी कह रहे हैं कि ये केवल पर्ची खिलाड़ी हैं और घरेलू क्रिकेट भी खेलने लायक नहीं हैं।
इन तीन खिलाड़ियों पर उठे सवाल
ये तीन खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल और क्रुणाल पांड्या हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इनके लगातार खराब प्रदर्शन से RCB की प्लेइंग इलेवन में इनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-“हमने सोचा कि….” मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने खोला जीत का राज, बताया RCB को कहां फंसाया
IPL 2025 में अब तक फ्लॉप रहे जितेश शर्मा और देवदत्त पडिक्कल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) जितेश शर्मा और देवदत्त पडिक्कल अब तक फ्लॉप रहे हैं। जितेश ने तीन मैचों में कुल 45 रन बनाए, लेकिन उनकी औसत महज 22.50 रही और उनका सर्वोच्च स्कोर 33 रन रहा।
वहीं, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में देवदत्त पडिक्कल ने तीन मुकाबलों में सिर्फ 41 रन बनाए, उनकी औसत 13.67 रही और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 27 रन रहा। दोनों ही बल्लेबाज टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
ऑलराउंडर के नाम पर सिर्फ नुकसान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में RCB ने क्रुणाल पांड्या को टीम में संतुलन देने के लिए शामिल किया था, लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से टीम के लिए बोझ बनते जा रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में 3 विकेट लिए, लेकिन 9.89 की इकॉनमी से 89 रन लुटा चुके हैं और बल्ले से केवल 5 रन बना सके हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगे के मैचों में टीम मैनेजमेंट कब तक इन पर भरोसा बनाए रखता है या फिर इन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जाता है।
RCB के फैंस अब टीम मैनेजमेंट से सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसे खिलाड़ियों को लगातार मौके क्यों दिए जा रहे हैं, जो प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। अगर जल्द बदलाव नहीं किए गए, तो RCB की आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्लेऑफ की राह और भी मुश्किल हो सकती है।