BJP: ऐसे कई खिलाड़ी रह चुके हैं, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपना शानदार कमाल दिखाने के बाद राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई जिसमें गौतम गंभीर और अजय जडेजा जैसे कई नाम शामिल है, लेकिन अब इसमें एक और नाम जुड़ चुका है जहां टीम इंडिया के एक पूर्व क्रिकेटर ने अब अपनी सियासी पारी शुरू करने के बारे में सोचा है जो बहुत जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में केदार जाधव बीजेपी (BJP) की सदस्यता हासिल करेंगे और आने वाले समय में पार्टी का एक मजबूत चेहरा बनेंगे.
BJP में शामिल होगा आरसीबी का ये खिलाड़ी
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले केदार जाधव ने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारी खेली है. आईपीएल में केदार जाधव ने चार फ्रेंचाइजी के साथ खेला है जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है जो अपनी टीम के लिए हमेशा संकट मोचन खिलाड़ी रहे हैं.
बीजेपी (BJP) में शामिल होने का ऐलान करने से पहले केदार जाधव ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता आशीष शेलार से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही यह अफवाह उड़ने लगी थी कि केदार जाधव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं जहां माना जा रहा है कि क्रिकेट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद अभी खिलाड़ी अपनी नई सियासी पारी शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ऐसा रहा करियर
केदार जाधव के अगर अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो जुलाई 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करते हुए उन्होंने कई शानदार कारनामे किए. उन्होंने 73 वनडे मैच में 1389 रन और 27 विकेट लिए हैं. घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है. यह कारनामा उन्होंने साल 2013 से 2014 रणजी सीजन में किया था जिसमें उन्होंने 1000 से अधिक रन बनाए थे.
साल 2017 में जो चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था, उसमें भी केदार यादव की भूमिका काफी अहम रही थी, जहां 3 जून 2024 को उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
मोदी-शाह के साथ राजनीति में मचाएगा धमाल
भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ने के बाद केदार जाधव जरूर एक नए लक्ष्य के साथ लोगों के बीच उतरेंगे और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अमित शाह के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के तरह इस खिलाड़ी की राजनीति पारी कितनी ज्यादा शानदार रहती है.
Read Also: गिल-अय्यर नहीं, रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का नया ODI कप्तान, सामने आया नाम