Rcb Player Played An Explosive Knock To Help His Team Consider A Win

RCB: आईपीएल 2024 के शुरु होने में अब बस कुछ ही महीनों का समय रह गया है। बता दें कि अब तक 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। इस साल 17वां संस्करण खेला जाएगा। हर सीजन की तुलना में इस सीजन में रोमांच का और अधिक तड़का लगने वाला है। दरअसल पिछले साल दुबई में आयोजित किए गए मिनी ऑक्शन के दौरान सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में एक से एक धुरंधरों को शामिल किया है। ये प्लेयर्स आगामी आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। इसी बीच आरसीबी (RCB) के एक खिलाड़ी ने पहले ही धमाल मचा दिया है। वो खिलाड़ी कौन है, आइए जानते हैं।

RCB के क्रिकेटर ने बल्ले से मचाया कोहराम

Rcb
Rcb

आरसीबी (RCB) ने आगामी आईपीएल सीजन को लेकर अपनी कमर कस ली है। इस साल वह अपने पहले खिताब की तलाश में होंगे। उनके इस मिशन को सफल बनाने की जिम्मेदारी विराट कोहली समेत अन्य कई खिलाड़ियों पर रहने वाली है। उनमें से एक हैं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन जिन्हें इस टीम ने मुंबई इंडियंस से 15 करोड़ में खरीदा। इस खिलाड़ी ने अभी से धमाल मचाना शुरु कर दिया है। दरअसल वेस्टइंडीज के विरुद्ध दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 77 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 104 गेंदों का सामना करके 4 चौके और 2 छक्के जड़े।

यह भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, टीम इंडिया का रह चुका है अहम खिलाड़ी

अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने आई वेस्टइंडीज की टीम की पूरी पारी 48.4 ओवरों में महज 231 रन बनाकर सिमट गई। कंगारुओं की ओर से जेवियर बारलेट ने 4 विकेट हासिल किए। इस लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने महज 4 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद जॉश इंग्लिस (65), कैमरून ग्रीन (77) और स्टीव स्मिथ (79) ने अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"