Rcb-Player-Smashed-A-Terrific-Hundred-In-Ranji-Trophy-2024

RCB: आगामी आईपीएल 2024 में रोमांच और भी अधिक होगा। दरअसल पिछले साल दिसंबर के दौरान दुबई में आयोजित किए गए मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में एक से एक धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। ये प्लेयर्स जब मैदान पर अपना जलवा बिखेरेंगे, तब फैंस को एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। मार्च में शुरु होने वाले 17वें संस्करण में आरसीबी (RCB) पर नजरें रहेंगी। देखना होगा वह पहला खिताब जीतने में इस बार कामयाब होती है या नहीं। इसी बीच उनकी टीम के एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में तूफानी शतक ठोककर सनसनी मचा दी।

RCB के खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में ठोका धुआंधार शतक

Suyash Prabhudessai
Suyash Prabhudessai

आईपीएल इतिहास की सबसे अनलकी टीमों की अगर बात होगी तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नाम उसमें सबसे ऊपर आएगा। इस टीम में हमेशा से क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद वह एक भी खिताब जीतने में नाकाम रही है। आने वाले सीजन में उनकी कोशिश इसे बदलने की होगी। वहीं इस बीच उनकी टीम के धाकड़ खिलाड़ी सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) ने रणजी ट्रॉफी 2024 में गोवा की तरफ से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 289 गेंदों में 143 रनों की पारी में 11 चौके ठोके।

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक ही नहीं बल्कि सानिया मिर्जा भी दे चुकी है धोखा, इस गैर मर्द के साथ प्राइवेट तस्वीरें हुई वायरल!

अपनी टीम को शर्मनाक हार से बचाया

रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में कर्नाटक और गोवा के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच की अगर बात करें तो गोवा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी गोवा की टीम ने पहली पारी में 321 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कर्नाटक ने पहली पारी 9 विकेट पर 498 रनों पर पारी घोषित कर दी। गोवा की पहली पारी में बनाए स्कोर के आधार पर उन्हें 77 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में गोवा ने जब 6 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे, तब अंपायर ने दोनों कप्तानों की सहमति से मुकाबले को ड्रॉ पर समाप्त कर दिया। सुयश प्रभुदेसाई ने बेहतरीन पारी खेलकर हार को टाल दिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, रोहित-कोहली दोनों को मिली जगह, हार्दिक-सूर्या बाहर

"