IPL 2026 : आईपीएल 2026 (IPL 2026) की तैयारी ज़ोरों पर है और सभी फ्रेंचाइज़ी अपनी टीमों को मज़बूत बनाने की रणनीति पर काम कर रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए IPL 2026 और भी अहम होगा, क्योंकि टीम अब खिताब का बचाव करने उतरेगी। फ्रैंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और रिटेन किए जाने वाले पांचों खिलाड़ी विराट कोहली के बेहद खास हैं- तो आइए नज़र डालते हैं उन 5 खास खिलाड़ियों पर–
1.रजत पाटीदार- कप्तानी में दिलाया पहला खिताब
आईपीएल के पिछले सत्र में आरसीबी को अपनी कप्तानी में पहला खिताब दिलाने वाले रजत पाटीदार ने बीते सीज़न में टीम को कई मैच जिताए। कोहली के साथ उनकी अंडरस्टैंडिंग बेहतरीन है और कोहली कई मौकों पर पाटीदार की मैच सेंस और संयम की तारीफ कर चुके हैं।
2.फिल साल्ट- IPl 2026 में भी होगें पावरप्ले के नायक
इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज फिल साल्ट ने पावरप्ले में अपनी धाक जमाई है। विराट कोहली के साथ उनकी टॉप ऑर्डर पार्टनरशिप ने विरोधी टीमों के लिए चुनौती पेश की है। कोहली की सलाह और साल्ट की आक्रामकता का कॉम्बिनेशन RCB की जीत की कुंजी बन चुका है।
साल्ट से आईपीएल 2026 (IPL 2026) में भी पुराने प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी।
उन्होंने बीते सीज़न में तेज़ शुरुआत देकर टीम को कई बार मज़बूत आधार दिया था। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने विरोधी गेंदबाज़ों की लय बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
RCB से जुड़ी सभी खबरें इस लिंक पर पढ़ें : ” https://hindnow.com/tag/rcb”
3.जितेश शर्मा- फिनिशिंग और तेजी से रन बनाने की क्षमता
विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को RCB ने एक स्मार्ट पिक के रूप में शामिल किया था। उनकी फिनिशिंग क्षमता और बैकएंड में तेजी से रन बनाने की क्षमता उन्हें बेहद खास बनाती है। कोहली ने भी जितेश की मानसिक दृढ़ता की सराहना की है, ये रिटेंशन की दौड़ में शामिल हैं।
4. क्रुणाल पांड्या-गेंद और बल्ले से अहम खिलाड़ी
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का अनुभव और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ी RCB के संतुलन को बनाए रखती है। विराट कोहली के नेतृत्व में क्रुणाल ने ज़िम्मेदारी से खेल दिखाया है, खासकर कठिन परिस्थितियों में। डगआउट में उनकी जोड़ी कोहली के साथ काफी मजबूत मानी जाती है।
5.टिम डेविड- डेथ ओवर्स को स्पेशलिस्ट
पावर-हिटर टिम डेविड को डेथ ओवर्स में छक्कों की बरसात के लिए जाना जाता है। विराट कोहली ने उन्हें कई बार बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेज कर जिम्मेदारी दी है, और डेविड ने उस भरोसे को रन में बदला है। उनके आक्रामक खेल का कोहली के साथ अच्छा तालमेल है।
ये पांचों खिलाड़ी न सिर्फ RCB की रणनीति के अहम स्तंभ हैं, बल्कि विराट कोहली के विश्वासपात्र भी हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि फ्रेंचाइज़ी इन्हें IPL 2026 में रिटेन करके टीम का मजबूत कोर बनाए रखेगी और खिताब बचाने के मिशन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।