RCB vs CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी बनाम सीएसके (RCB vs CSK) मुकाबले के लिए आरसीबी ने सीएसके के खिलाफ अपनी रणनीति को और मजबूत कर लिया है। मुकाबले से कुछ घंटे पहले टीम ने एक अनुभवी तेज गेंदबाज को अंतिम एकादश में शामिल कर बड़ा दांव खेला है।
181 विकेट चटकाने वाले इस गेंदबाज की वापसी से आरसीबी की गेंदबाजी यूनिट को नया आत्मविश्वास मिला है। डेथ ओवरों में उनकी मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद है।
RCB vs CSK: आरसीबी ने करवाई धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री
हम जिस अनुभवी गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भुवनेश्वर कुमार हैं। आरसीबी बनाम सीएसके (RCB vs CSK) मैच आरसीबी के लिए बेहद अहम है और सीएसके के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकने के लिए टीम किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती।
आरसीबी बनाम सीएसके (RCB vs CSK) मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की एंट्री से अब RCB के पास पावरप्ले और डेथ ओवरों में विकेट निकालने का एक बड़ा हथियार आ गया है।
यह भी पढ़ें-शादीशुदा बूढ़े एक्टर को प्राची देसाई से हुआ प्यार, बीवी-बच्चों को छोड़ एक्ट्रेस के साथ हुआ हमबिस्तर
भुवी की वापसी से आरसीबी की गेंदबाजी हुई मजबूत
आरसीबी बनाम सीएसके (RCB vs CSK) मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की वापसी से आरसीबी की गेंदबाजी मजबूत हुई है। भुवनेश्वर अब तक IPL में 181 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनकी सटीक स्विंग गेंदबाजी और डेथ ओवरों में शानदार कंट्रोल उन्हें RCB के लिए एक मजबूत विकल्प बनाता है।
CSK vs RCB मुकाबले में रोमांच चरम पर
आरसीबी बनाम सीएसके (RCB vs CSK) मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज होते हैं, और इस बार भी कुछ अलग नहीं होने वाला। अनुभवी गेंदबाज की वापसी के बाद RCB की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है, जबकि CSK अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर बढ़त बनाए रखना चाहेगी।
सीएस के खिलाफ आरसीबी (RCB vs CSK) की गेंदबाजी यूनिट में भुवनेश्वर कुमार का अनुभव गेम चेंजर साबित हो सकता है। उनकी स्विंग गेंदबाजी पावरप्ले में CSK के टॉप ऑर्डर के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। वहीं, डेथ ओवरों में उनकी यॉर्कर और धीमी गेंदें अहम भूमिका निभाएंगी।
CSK के लिए होगी चुनौती
CSK के पास रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और एमएस धोनी जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। लेकिन RCB की नई रणनीति और भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी CSK के लिए चुनौती पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में आई शोक की लहर, देश के लिए ढेरों मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने तोड़ा दम