Rcb Vs Mi: आज होगा महामुकाबला, रोहित और विराट की सेना के बीच होगी टक्कर, देखें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग Xi

RCB vs MI: आईपीएल 2023 का पांचवा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास की यह दोनों ही टीमें कागजों पर सबसे मजबूत मानी जाती है और यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी पिच बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा रास आती है। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात को 7:30 बजे से शुरू होगा और यह दोनों ही टीमें अपने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से आगाज करने के लिए प्रतिबद्ध होगी क्योंकि पिछले सीजन में जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन किया था वही आरसीबी भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी जिसके कारण इन दोनों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

बेंगलुरु के मैदान का ऐसा रहेगा मिजाज

Rcb Vs Mi: आज होगा महामुकाबला, रोहित और विराट की सेना के बीच होगी टक्कर, देखें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग Xi

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब कभी भी मुकाबला होता है तब उसमें लोगों को हाई स्कोरिंग वाले मैच देखने को मिलते हैं क्योंकि यहां की बाउंड्री सबसे छोटी मानी जाती है। इन दोनों ही टीमों के पास शानदार बल्लेबाज है जो छोटे मैदान का जमकर फायदा उठाना चाहेंगे और आपको बता दें कि इस मुकाबले के पहले मौसम का पूर्वानुमान बहुत शानदार बताया जा रहा है जिसके कारण इस मुकाबले में बारिश का खलल पड़ना लगभग नामुमकिन है। बेंगलुरु के मैदान में ज्यादातर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा होता है और इसी वजह से जो कप्तान यहां पर टॉस जीतता है वह पहले फील्डिंग करने का ही फैसला लेता है क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 70% मुकाबले जीतती है।

दोनों ही टीमों में है धाकड़ खिलाड़ियों की भरमार

Rcb Vs Mi: आज होगा महामुकाबला, रोहित और विराट की सेना के बीच होगी टक्कर, देखें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग Xi

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण के सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार की शाम 7:30 बजे से शुरू है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन करने को बेताब नजर आ रहे होंगे वही बेंगलुरु में विराट कोहली सहित दमदार खिलाड़ियों की फौज है। हालांकि दोनों ही टीमें अपने मुख्य तेज गेंदबाजों के बिना उतरेगी क्योंकि एक तरफ मुंबई इंडियंस के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं वहीं आरसीबी के हसरंगा अपने श्रीलंका टीम के लिए खेलते नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से इन दोनों को अपने मुख्य खिलाड़ियों की कमी खलेगी। इस मुकाबले में इन दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है।

कुछ ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11: फाफ डू (प्लेसिस कप्तान), फिन एलन, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, माइक ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहहबाज अहमद, हर्षल पटेल, करन शर्मा, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज.

 

मुबंई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, जेसन बेहनडॉर्फ.