Rcb'S Zero Becomes The Superhero Of Powerplay In Ipl 2025, Creating A Stir With His Bowling

IPL 2025: जिस खिलाड़ी को कभी आरसीबी का जीरो कहा जाता था, आज वही गेंदबाज आईपीएल (IPL 2025) का हीरो बन गया है। अपनी रफ्तार, स्विंग और सटीक लाइन लेंथ से वो शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों के होश उड़ा रहा है। हर मैच में उसकी गेंदबाज़ी विपक्षी टीमों पर भारी पड़ रही है।

पावरप्ले में उसकी पकड़ इतनी मजबूत हो गई है कि बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल हो गया है। अब वह सिर्फ अपनी टीम ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट का सबसे खतरनाक ओपनिंग बॉलर बनकर उभरा है।

IPL 2025: पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Ipl 2025

दरअसल हम बात कर रहे हैं, आरसीबी (RCB) के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस (GT) में शामिल हैं और इस सीजन में पावरप्ले में सबसे घातक साबित हो रहे हैं। अब तक उन्होंने इस फेज़ में 6 विकेट झटक लिए हैं।

सिराज ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) LSG के शार्दुल ठाकुर (5 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है। उनके बाद खलील अहमद और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम हैं, जिनके नाम इस दौरान सिर्फ 4-4 विकेट हैं। सिराज शुरुआती ओवरों में वो विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं।

सिराज ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रविवार को गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के साथ ही बोरिया-बिस्तर समेट लेंगे ये 3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, अब नहीं बची है बाजुओं में जान

IPL 2025 में दिख रहा है फॉर्म का जलवा

सिराज ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में उन्होंने 13.77 की शानदार औसत और 7.75 की इकॉनमी से कुल 9 विकेट चटकाए हैं। उनके स्पेल ने न सिर्फ गुजरात टाइटंस को मजबूत शुरुआत दिलाई, बल्कि मैचों का पासा पलटने का माद्दा भी दिखाया है।

आईपीएल में पूरे किए 100 विकेट, खास क्लब में शामिल

इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वो आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले 12वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यह उपलब्धि हासिल करने वाले ओवरऑल वह 26वें गेंदबाज हैं।

कभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शुरुआती ओवरों में रन लुटाने वाले इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने शानदार प्रदर्शन से अब खुद को पावरप्ले का सुपरहीरो साबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें-इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ 7 अप्रैल का काला दिन, 2 भारतीय क्रिकेटरों पर लगा आजीवन बैन