Reece-Topley-Left-Rcb-Before-Ipl-2024-This-Yorker-Specialist-Set-To-Replace-Him

IPL 2024: आगामी आईपीएल सीजन को लेकर क्रिकेट जगत में एक बार फिर हलचल बढ़ने वाली है। बता दें कि पिछले संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी। वहीं देखने वाली बात होगी कि इस साल कौन सी टीम चैंपियन बनने में कामयाब होती है। अब तक खेले गए 16 सीजन में सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने में मुंबई इंडियंस और सीएसके का नाम सबसे आगे है। इन दोनों ने 5-5 खिताब अपने नाम किया है। वहीं आरसीबी जैसी टीम के हिस्से में एक भी ट्रॉफी नहीं आई है। इसी बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले उन्हें करारा झटका लगा है। टीम के घातक तेज गेंदबाज रीस टॉपले टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह किसे शामिल किया गया, आइए जानते हैं।

रीस टॉपले IPL 2024 से पहले हुए बाहर

Reece Topley Rcb
Reece Topley Rcb

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले ही बुरी खबर सामने आ रही है। उनकी टीम के तेज गेंदबाज रीस टॉपले (Reece Topley RCB) आगामी सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल वह इस समय फिटनेस संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं। पिछले साल भारत में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के दौरान वह चोटिल हो गए थे। वहीं अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए उन्हें एनओसी देने से मना कर दिया है। पिछले दिनों वह पाकिस्तान सुपर लीग से भी बाहर हो गए थे।

यह भी पढ़ें: क्रीज से 1 फिट दूर थे अल्जारी जोसेफ, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया रन आउट, हैरान हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वायरल VIDEO

इस धाकड़ गेंदबाज की हुई स्क्वॉड में एंट्री

Rcb
Rcb

रीस टॉपले (Reece Topley RCB) के आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर होने के चलते आरसीबी की मुश्किलें बढ़ गई है। गौरतलब है कि यह घातक पेसर अकेले दम पर किसी मैच को पलटने का माद्दा रखा है। ऐसे में उनके बाहर होने से यह टीम निश्चित तौर पर थोड़ कमजोर पड़ गई है। बता दें कि उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के ही अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को रिपल्समेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। बता दें कि यह तेज गेंदबाद पहले भी इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। वहीं इससे पहले जॉर्डन मुंबई इंडियंस के खेमे का हिस्सा थे।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"