Reece Topley: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के 16वे संस्करण का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है जिसमे आरसीबी की स्थिति तो बेहद मजबूत नजर आ रही है लेकिन उसके एक ऐसे खिलाड़ी को चोट लग गई जो आरसीबी का सबसे दमदार खिलाड़ी है। इस सीजन में पहले ही कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ी चोट की वजह से नजर नहीं आ रहे है और हाल ही में आरसीबी के दिग्गज तेज गेंदबाज रीस टॉपली को कंधे में चोट की वजह से मैदान को छोड़ना पड़ा है जिसको देखकर आरसीबी के समर्थकों की हालत खराब हो गई है। आइए आपको बताते हैं बीच मुकाबले में रीस टॉपली कैसे चोट लगा बैठे है जिसकी वजह से फिजियो को मैदान में आना पड़ा और वह मैदान को छोड़ते नजर आए।

बेंगलुरु अपने 16वे सीजन का पहला मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेलती नजर आ रही है जिसमें आरसीबी की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। हालांकि इस मुकाबले में आरसीबी का क्षेत्ररक्षण कुछ खास नहीं रहा है और पारी के आठवें ओवर में जब मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने ऑन साइड की तरफ एक शॉट खेला जो सीमा रेखा की तरफ जा रही थी जिसे बचाने के चक्कर में बेंगलुरु के तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने अपने दाएं तरफ ड्राइव लगाई और गेंद को बचाने के प्रयास में वह खुद को चोटिल कर बैठे। आइए आपको बताते हैं चोट लगने के बाद कैसे रीस टॉपली ने मैदान छोड़ दिया जिससे बेंगलुरु के समर्थक बेहद मायूस हो गए।
रीस टॉपली कर सके बस 2 ओवरों की गेंदबाजी
बेंगलुरु के तेज गेंदबाज रीस टॉपली को आठवें ओवर में जैसे ही ड्राइव लगाते हुए चोट लगी उसके बाद वह काफी दर्द में देखे गए और इसकी झलक उनके चेहरे को देखकर साफ पता चल रही थी। गिरने के बाद टॉपली काफी देर तक मैदान में ही बैठे रहे जिसके बाद आरसीबी के फिजियो से उन्होंने कुछ देर बाद की और उसके बाद उन्होंने मैदान को छोड़ना ही अपने लिए उचित समझा। मैदान छोड़ने तक टॉपली ने दो ओवर में 14 रन देकर ग्रीन का एक बड़ा विकेट अपने नाम कर लिया था और उनके मैदान छोड़ने की वजह से कहीं ना कहीं आरसीबी की टीम को बड़ा झटका लगा है।
यहां देखें वीडियोः
What a wicket man 🔥🔥🔥🔥
Brilliant from Reece Topley 🔥🔥🔥🔥#RCBvMI #IPL2023 #RoyalChallengersBangalore pic.twitter.com/pawwgZNZfx
— Prasanth™ (@Prastweetzz01) April 2, 2023