देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जिओ के साथ टेलिकॉम मार्किट में हमेशा ही कुछ नया करने का इरादा रखा है. इसी बात को फिर से दोहराते हुए जिओ अपने एक नयी सर्विस UPI ऑटोपे (UPI AutoPay) को पेश कर दिया है. जियो ने अपनी नयी सर्विस को नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर लांच किया है. यह एक तरह की पेमेंट सर्विस है.
रिलायंस जिओ के अनुसार कंपनी UPI आधारित ऑटो-पे की सर्विस देने वाली पहली कंपनी बन गयी है. Jio की ने अपनी ये UPI AutoPay सर्विस पोस्टपेड और प्री-पेड दोनों तरह से यूजर्स के लिए शुरू की है.
क्या है Jio UPI AutoPay सर्विस?
कंपनी ने यह सर्विस यूजर्स को रिचार्ज के लिए और भी बेहतर सुविधा देने के लिए पेश की है. सीधे शब्दों में कहें तो अब आपको अपने नंबर की रिचार्ज डेट को याद रखने की जरूरत नहीं है. वैलिडिटी खत्म होने पर सर्विस रुकने से बचने के लिए जिओ ऑटोपे आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो जाती है, क्योंकि अगले रीचार्ज की राशि यूजर के अकाउंट से अपने आप डेबिट हो जाएगी.
5000 रुपए तक हो सकेगा ऑटो रिचार्ज
जियो ग्राहक यूपीआई बेस्ड ऑटोपे सर्विस के लिए निर्देश को My Jio ऐप पर सेट कर पाएंगे. हालांकि जियो ग्राहकों को 5000 रुपये तक के रीचार्ज पर कोई UPI पिन नहीं दर्ज करना होगा. लेकिन अगर 5000 रुपये से ज्यादा का रीचार्ज करते हैं, तो यूपीआई पिन दर्ज करना होगा. जियो यूजर कोअपनी पसंद के अनुसार समय-समय पर टैरिफ प्लान को बदलने का भी सपोर्ट दिया जायेगा. इस सर्विस की ख़ास बात यह है की आप UPI AutoPay सर्विस को कभी भी बंद कर सकते हैं.
ये भी पढ़े:
10 मिनट की चार्जिंग पर चलेगा 20 घंटे, इतने दमदार बैटरी बैकअप के साथ Oppo Enco M32 लांच, जानिए खासियत
दमदार 120W फ़ास्ट चार्जिंग और 512GB स्टोरेज के साथ आ गयी iQOO 9 सीरीज, जानिए फीचर्स और कीमत