Rinku Singh: भारतीय बी टीम इस समय 19वें एशियन गेम्स में भाग लेने चीन गई हुई है। आज यानि 3 अक्टूबर को उनका सामना नेपाल की टीम से हुआ। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने बेहतरीन शतक ठोका। उनके अलावा निचले क्रम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने विस्फोटक पारी खेलकर भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
Rinku Singh ने एशियन गेम्स में मचाया धमाल

बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए यह साल काफी शानदार गुजरा है। पहले उन्होंने आईपीएल 16 में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 474 रन ठोके। इसके बाद भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें आयरलैंड दौरे के अलावा एशियन गेम्स के स्क्वॉड में मौका दिया। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने एक मैच के दौरान मुश्किल परिस्थितियों में ताबड़तोड़ 38 रन ठोके थे। वहीं आज एशियन गेम्स (Asian Games 2022) में नेपाल के विरुद्ध भी रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने ऐसी एक धाकड़ पारी खेलते हुए 15 गेंदों में 3 चौके व 4 छक्कों की मदद से 37 रन बना डाले। इस पारी ने एक बार फिर उन्हें चर्चाओं में ला खड़ा किया है।
यहां देखें वीडियो:
The Rinku Singh show 🔥
He has been a sensational finisher in T20 in last 1 year, great news for Indian cricket in coming years. pic.twitter.com/44FKQ3Ywcx
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2023
यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम
भारत ने नेपाल को 23 रनों से दी शिकस्त

चीन के ग्वांग्झू में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में आज यानि 3 अक्टूबर को भारत और नेपाल (IND vs NEP) की टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीता था टीम इंडिया ने और उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने पूरे 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। यशस्वी जयसवाल ने शतक तो वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी ताबड़तोड़ 37 रन ठोके थे। इसके जवाब में नेपाल की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत ने इस मैच को 23 रनों से अपने नाम कर लिया।