आईपीएल 2023 में अपने विस्फोटक बल्लेबाजी अंदाज से रातों रात स्टार बनने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) इन दिनों लगातार चर्चाओं में है. अब एशियन गेम्स के लिए उन्हें टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुना गया है. इस बड़े मौके के मिलने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से मिली अहम सलाह को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बताया कि आईपीएल के दौरान माही ने उन्हें किस तरह की सलाह दी थी. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.
एशियन गेम्स में सेलेक्शन के बाद युवा खिलाड़ी का बड़ा खुलासा
रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2023 अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में बने थे. उनका खेलने का अंदाज हर दिग्गज को पसंद आया. कईयों ने उनकी जमकर तारीफ भी की. इतना ही नहीं अब उन्हें टीम इंडिया में एंट्री का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. उनका नाम उस वक्त चर्चाओं में आया जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाया था.
इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में मौका देने की मांग उठने लगी थी. हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर ऐसी उम्मीदें थी कि उन्हें टी20 सीरीज के लिए चुना जाएगा. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. बीसीसीआई चयनकर्ताओं के इस फैसले के खिलाफ फैंस ने काफी गुस्सा भी जाहिर किया था. लेकिन, ऐसी खबरें हैं कि उन्हें आयरलैंड दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन उससे पहले उन्हें एशियन गेम्स के लिए टीम में शामिल किया गया है. जिसके बाद रिंकू ने माही के साथ हुई अपनी चर्चा का खुलासा किया है.
अपने अंदाज में खेलते रहे- एमएस धोनी
रिंकू सिंह (Rinku Singh) को आईपीएल 2023 के दौरान ही सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने महत्वपूर्ण सलाह दी थी. जिसके बारे में उन्होंने एशियन गेम्स के लिए टीम में मिली जगह के बाद खुलासा किया है. इस बारे में RevSportz से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
“माही भाई के साथ हुई बातचीत काफी शानदार रही थी. वो भी उसी पोजिशन पर बैटिंग करते हैं जिस पर मैं करता हूं. मैंने उनसे पूछा कि अपना गेम कैसे बेहतर करूं तो उनका जवाब बिल्कुल सीधा सा था कि तुम बहुत सही बैटिंग कर रहे हो और जो तुम कर रहे हो वही करते रहो.”
अब रिंकू सिंह कैप्टन कूल की इस बात पर कितना अमल करते हैं खैर ये तो वक्त बताएगा. लेकिन माही की ये सलाल उनके क्रिकेट करियर में जरूर काम आने वाली है.