Rinku Singh : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच भारत में घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है,इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और नागालैंड (UP vs NGL) के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku SIngh) ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाया है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नागालैंड के गेंदबाजों की खूब अच्छे से खबर ली है,आगे हम उनके पारी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
Rinku Singh ने बल्ले से दिखाया कमाल

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku SIngh) घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश (UP) की टीम से खेलते हुए दिखाई देते है। उन्होंने इन दिनों खेले जा रहे सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। नागालैंड के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 58 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के लगाए है। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत ही उत्तर प्रदेश ने नागालैंड के खिलाफ 188 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया।
जानिए मैच क पूरा हाल

सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) में खेले गए उत्तर प्रदेश और नागालैंड (UP vs NGL) के बीच मुकाबले में उत्तर प्रदेश (UP) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की 58 रन की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 187 रन बना दिया। वहीं नागालैंड की तरफ से करण तेवतीया को 2 विकेट मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागालैंड की पूरी टीम केवल 100 रन पर ही ऑलआउट हो गई। नागालैंड की ओर से जगन्नाथ श्रीनिवास ने सर्वाधिक 31 रन बनाए,वही यूपी की ओर से प्रशांत वीर को 3 विकेट मिला। इस पूरे मैच में केवल रिंकू सिंह के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली।