Rinku-Singh-Smashed-42-Runs-In-24-Balls-In-Up-T20-League-2023

आईपीएल 2023 में अपने जबरदस्त क्रिकेट प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने दुनियाभर में चर्चा बटोरी. उनके इसी खास टैलेंट को देखते हुए उन्हें आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में पहली बार चुना गया. इस मौके को उन्होंने जाया नहीं जाने दिया और आईपीएल के ही अंदाज में विदेशी दौरे पर गेंदबाजों की कुटाई करते हुए नजर आए. इस दौरे से लौटने के बाद एक बाद फिर वो टी20 लीग में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. रिंकू सिंह (Rinku Singh) की खतरनाक बल्लेबाजी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो यूपी टी20 लीग 2023 का है. कैसी रही उनकी पारी आइये जानते हैं.

रिंकू ने फिर की गेंदबाजों की जमकर कुटाई

Rinku Singh Smashed 42 Runs

दरअसल 1 सितंबर को मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ टीम की शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतरीन रही. शोएब सिद्दकी भले ही 29 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन स्वास्तिक चिकारा एक छोर से गेंदबाजों की कुटाई करते रहे. उन्होंने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 100 रन की शतकीय पारी ठोकी.

इस दौरान भला रिंकू सिंह (Rinku Singh) कहां थमने वाले थे. उन्होंने भी इस शुरूआत को बेकार नहीं जाने दिया. पिछले मैच की फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की. दिव्यांश जोशी के साथ मिलकर रिंकू ने कानपुर सुपरस्टार बल्लेबाजों की जमकर कुटाई की और लक्ष्य को 204 रनों तक पहुंचाने में बल्ले से अहम योगदान दिया.

24 गेंदों में ठोके 42 रन

Rinku Singh Smashed 42 Runs

रिंकू सिंह (Rinku Singh) पारी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही. बल्लेबाजी करने उतरे इस युवा खिलाड़ी ने क्रीज पर उतरने के साथ ही अपना आक्रामक रूप अख्तियार किया और एक भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ 4 चौके ठोक डाले. साथ ही 1 छक्का भी जड़ा. हालांकि मैदान पर यूं तो रिंकू छक्को में डील करते हैं. लेकिन बीती रात उनके बल्ले से चौको की संख्या ज्यादा देखने को मिली. 22 रन महज उन्होंने 5 गेंदों में बना लिए थे. जबकि 42 रन बनाने के लिए उन्हें 24 गेंदों का सामना करना पड़ा. उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.00 का रहा.

मेरठ को मिली करारी शिकस्त

Rinku Singh Up T20 League 2023

हालांकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) की इस खतरनाक पारी और स्वास्तिक के शतक के बावजूद उनकी टीम जीत नहीं सकी. 203 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. समीर रिजवी के 122 रन की धुंआधार पारी की बदौलत मेरठ से मिले लक्ष्य को कानपुर ने महज 3 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में ही हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुई 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, संजू-सूर्या हुए बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

"