भारतीय प्रीमियर लीग 2023 में हमने आज एक शानदार मुकाबला देखा है जिसको देख कर किसी को भी विश्वास नही हो रहा और ये एक लजवाब मुकाबला है जिसका फैसला अंतिम गेंद पर जाकर हुआ है। इस सीजन का 13वा मुकाबला आज गुजरात टाइटनस और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच नरेंद्र मोदी मैदान में खेला गया जिसमे कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने अंतिम गेंद गपर इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया है। कोलकता नाईट राइडर्स की इस जीत में रिंकू सिंह (Rinku Singh) हीरो रहे जिन्होंने ये अविश्वसनीय काम कर के दिखाया है।
लगातार 5 छक्के जड़कर जिताया मैच
History created by Rinku Singh.
What a finish. pic.twitter.com/NDAiGjQVoI
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2023
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम इस मुकाबले में गुजरात टाइटनस के द्वारा दिए गए 205 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रही थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकता की टीम को अच्छी शरूआत नहीं मिली जिस कारण वो दबाब में नज़र आ रहे थे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने अच्छी वापसी कराई लेकिन उनके आउट होने के बाद कोलकाता के हाथ से मैच फिसल रहा था। कोलकाता को जीतने के लिए अंतिम ओवर में 29 रनों की जरुरत थी और पहले गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह (Rinku Singh)को दे दी।
इसके बाद मैदान पर रिंकू सिंह (rinku singh) का तूफान आगया और उन्होंने यश ठाकुर को अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ कर कोलकता को ये मैच जीता दिया जिसकी किसी ने भी कल्पना नही की थी। उन्होंने अपने ये 5 छक्के हर कोने में मारे और अंतिम शॉट के बाद उन्होंने जमकर जश्न मनाया। वो काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे थे वही उनके कोच चंद्रकांत पंडित ने उन्हें गले लगाया और वो भावुक लग रहे थे।
ऐसा रहा मैच का हाल

गुजरात टाइटनस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया ये मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मुकाबला था। गुजरात टाइटनस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विजय शंकर और साईं सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी के कारण 204/4 के स्कोर तक पहुँच पाई थी। विजय शंकर ने इस मैच में 24 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली है वही साईं सुदर्शन ने 38 गेंदों एम् 53 रन बनाए है। कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 40 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली है वही रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 21 गेंद में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर कोलकाता नाईट राइडर्स को ये मुकाबला जीता दिया।
इसे भी पढ़ें:-CSK की जीत के बाद इस शख्स ने छुए एमएस धोनी के पैर, तो कुछ ऐसा कर माही ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल