Rinku Singh : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको खूब प्रभावित किया है। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फैंस के दिल में जगह बनाई है। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 शृंखला के अंतिम मुकाबले में उन्होंने 69 रनों की शानदार पारी खेली थी,जिसके बाद उनकी खूब तारीफ की गई। कम समय में सबके दिलों में जगह बनाने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के पिता का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है,जिसमे वह गैस सिलेंडर सप्लाई करते हुए दिखाई दे रहे है।
वायरल हुआ Rinku Singh के पिता का वीडियो
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई शृंखला में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इन दिनों इंडिया ए और इंग्लैंड लायन्स के बीच खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय मुकाबले में खेल रहे है। इस बीच उनके पिता खान चंद्र सिंह (Khan Chandra Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वह गैस सिलेंडर की सप्लाई करने का काम करते हुए नजर आ रहे है।
वर्तमान समय में रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय टीम के लिए खेल रहे है लेकिन उनके पिता ने आज भी अपना काम नहीं छोड़ा उनकी इस सादगी की खूब तारीफ हो रही है। रिंकू सिंह के पिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
Rinku Singh's father is seen supplying gas cylinders, Even as Rinku plays for India, his father continues his work as a gas cylinder provider.
Hardworking family 👏 pic.twitter.com/pjOrXOwG1K
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) January 26, 2024
यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,4,4…, 38 साल के मनोज तिवारी ने बुढ़ापे में लगाई गेंदबाजों की क्लास, तूफानी शतक ठोक लगाया रनों का अंबार
कम समय में रिंकू सिंह ने बनाई बड़ी पहचान
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बहुत कम समय में अपनी एक बड़ी पहचान बना लिया है। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के स्क्वाड में अपनी जगह लगभग पूरी तरह से पक्की कर ली है,सीरीज दर सीरीज रिंकू सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको खूब प्रभावित किया है। फैंस का यह मानना है की यह इस साल जून महीने मैं खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
अगर हम इनके टी20 फॉर्मेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्होंने 15 टी20 मैचों में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमे 11 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 89 की बेहतरीन औसत के साथ 356 रन बनाए है। इस दौरान रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने दो बार अर्धशतकीय पारी खेली है। अफगानिस्तान के खिलाफ शृंखला के अंतिम मैच में खेली गई 69 रनों की नाबाद पारी इनकी इस फॉर्मेट में सबसे बेस्ट स्कोर रहा है।
यह भी पढ़ें : आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, गिल और अय्यर हुए बाहर तो इन खिलाड़ियों को मिला मौका