Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे। अब वडोदरा में खेले जा रहे पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया (Team India) को एक और झटका लगा है, जहां मैच के बीच एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गया।
Team India का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला वडोदरा में खेला जा रहा है। जहां पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन मुकाबले के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या हो गई। इसी वजह से सुंदर को बीच मैच में मैदान छोड़ना पड़ा।
कमेंट्री के दौरान जानकारी दी गई कि वाशिंगटन सुंदर को मेडिकल निगरानी में रखा गया है.गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सुंदर तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो चोटिल हुए हैं. उनसे पहले ऋषभ पंत और तिलक वर्मा भी इंजरी का शिकार हो चुके हैं। तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर दोनों ही भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2026 के संभावित स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऐसे में सुंदर की चोट ने टीम इंडिया (Team India) के मैनेजमेंट की चिंता और बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी बना बैठे प्लेइंग XI में जगह
सुंदर ने बढ़ाई गिल की चिंता
वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर सिर्फ 5 ओवर ही गेंदबाजी कर सके। इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने 27 रन खर्च किए। सुंदर के चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान शुभमन गिल के पास केवल पांच गेंदबाज ही बचे।
इसी बात का फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने अर्धशतक जमाया। वहीं, भारतीय गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल रहे, जिन्होंने दो-दो विकेट हासिल किए।
Washington Sundar sprained his back while bowling. He is under medical observation as per the comms. https://t.co/xXnXcZjyP2
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) January 11, 2026
यह भी पढ़ें: मैं डिप्रेशन में था और….धनश्री संग तलाक पर युजवेंद्र चहल का छलका दर्द, आरजे महवश पर भी तोड़ी चुप्पी
