Rishabh-Pant-Left-Delhi-Capitals-Posted-On-Social-Media-Said-For-How-Much-Will-I-Be-Sold-In-The-Auction

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था। वह अब तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेले हैं। आईपीएल 2024 में पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में नजर आए थे। आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग टीम से अलग हो चुके हैं। अब इन सब के बीच स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने एक पोस्ट से दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने की अफवाहों को हवा दे दी है।

कितने करोड़ में बिकेंगे Rishabh Pant ?

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स का छोड़ा साथ, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, बोले - 'मैं ऑक्शन में कितने में बिकूंगा?..'
Rishabh Pant

शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने एक ट्वीट किया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस से पूछा कि ऑक्शन में वह कितने के बिकेंगे? बस पंत के अपनी कीमत पूछते ही कयास लगाए जाने लगे कि वह आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ देंगे। पंत की इस पोस्ट पर कमेंट के जरिए फैंस ने उनकी कीमत बताई। एक यूजर ने लिखा, “20 करोड़ से ज्यादा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आप अनमोल हैं। आप लेजेंड हैं.” एक और यूजर ने लिखा, “ना बिकने का कोई सवाल ही नहीं। 20 करोड़ के करीब.”

जबरदस्त फॉर्म में पंत

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स का छोड़ा साथ, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, बोले - 'मैं ऑक्शन में कितने में बिकूंगा?..'
Rishabh Pant
27 वर्षीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दिसंबर, 2022 में एक गंभीर सड़क हादसे में घायल होने के बाद उन्होंने इसी साल मैदान पर वापसी की थी। फिलहाल वह फॉर्म में हैं और माना जा रहा है कि दिल्ली की टीम उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिटेन करना चाहेगी। हालांकि, यह पूरी तरह से पंत पर निर्भर करेगा कि वह आगामी टूर्नामेंट में किस टीम के साथ जाना पसंद करेंगे।

Rishabh का आईपीएल करियर

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स का छोड़ा साथ, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, बोले - 'मैं ऑक्शन में कितने में बिकूंगा?..'
Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल करियर की बात करे तो पंत ने अब तक आईपीएल में कुल 111 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 110 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 स्ट्राइक रेट से 3284 रन बना लिए हैं। इस दौरान पंत के बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकल चुके हैं।  पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पंत दिल्ली कै साथ छोड़ते हैं या नहीं।

संस्कारों की मिसाल हैं ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन के लिए किया ऐसा काम, जानकर फैंस कहेंगे – ‘बहू हो तो ऐसी….’

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...